Bigg Boss 19 की ट्रॉफी की पहली झलक, टॉप 5 फाइनलिस्ट इसे बस देखते ही रह गए

Published : Dec 05, 2025, 11:15 AM IST
Bigg Boss 19 Trophy

सार

बिग बॉस 19 ट्रॉफी की पहली झलक टॉप 5 फाइनलिस्ट्स को दिखाई गई। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट ने इसे देखकर भावुक हो गए। ट्रॉफी सलमान खान के सिग्नेचर पोज़ जैसी है, दो हाथ जोड़कर छतनुमा डिज़ाइन में क्रिस्टल जड़ा लोगो। 

'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने पहली बार इसकी ट्रॉफी की झलक ना केवल कंटेस्टेंट्स को दिखाई है, बल्कि ऑडियंस के सामने भी पेश कर दी है। गुरुवार रात जैसे ही इस सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट मिले, 'बिग बॉस' ने सभी को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया और ट्रॉफी की झलक दिखाई। ट्रोफी इतनी शानदार है कि देखते ही ज्यादातर फाइनलिस्ट्स की आंखें नम हो गईं। सभी के चेहरों पर बस यह भाव दिखाई दे रहा था कि उनका मकसद बस इसी को हासिल करना है। बिग बॉस ने ना केवल ट्रॉफी दिखाई, बल्कि कंटेस्टेंट्स से विजेता के लिए उनकी पसंद भी पूछी।

कैसी है  है 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी?

'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी इस बार एकदम अलग है। इसे इस सीजन की थीम से जोड़ा गया है। जैसा कि शुरुआत से ही इस शो को पॉलिटिक्स से कनेक्ट किया गया है। पूरे सीजन में घरवालों की सरकार का दबदबा रहा और ट्रॉफी में भी इसकी झलक देखने को मिली। इसे ठीक वैसे ही डिजाइन किया गया है, जैसा कि होस्ट सलमान खान को सीजन की थीम के अनुसार सिग्नेचर पोज देते देखा गया। इसमें दो हाथ के पोर मिलाकर एक छतनुमा आकार बनाते हैं और उसके नीचे क्रिस्टल जड़ा सोने का फ्रेम वाला बिग बॉस 19 का लोगो बना हुआ है।

शो के फाइनलिस्ट्स में किसने किसे विजेता चुना

ट्रॉफी दिखाने के बाद बिग बॉस ने सभी पांचों फाइनलिस्ट्स से उनके हिसाब से ट्रॉफी के हकदार के बारे में जानना चाहा। इसके लिए अमाल मलिक ने प्रणीत मोरे का नाम लिया। प्रणीत ने गौरव खन्ना को चुना और गौरव ने प्रणीत को चुना। वहीं, फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल को 'बिग बॉस 19' के विजेता के रूप में देखा तो तान्या ने अमाल मलिक को अपने हिसाब से विनर बताया। टास्क पूरा होने के बाद 'बिग बॉस' ने कॉन्फ्रेंस रूम हमेशा के लिए बंद कर दिया। कॉन्फ्रेंस रूम से निकलते ही फरहाना भट्ट तान्या मित्तल पर भड़क उठीं। क्योंकि टास्क के दौरान उन्होंने विजेता के तौर पर उनका नाम नहीं लिया।

कब होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले?

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट में से किसी एक को ट्रॉफी और 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। अब देखना यह है कि कौन इसका हकदार बनता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?