Bigg Boss 19: मिड वीक एविक्शन में बड़ा धमाका, घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट!

Published : Dec 02, 2025, 06:08 PM IST
bigg boss 19 mid week eviction malti chahar elimination latest update

सार

सलमान खान के बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे इसमें काफी उलट-फेर देखने को मिल रहे हैं। इस बीच शो से जुड़ी एक धांसू जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मिड वीक एविक्शन में एक सदस्य घर से बाहर हो गया है। जानते हैं कौन है ये।

बिग बॉस 19 का फिनाले वीक चल रहा है। घर में अभी 6 सदस्य बचे हैं और फिनाले से पहले इसमें से एक को मिड वीक एविक्शन में बाहर कर दिया जाएगा। इसी बीच फिनाले वीक में मिड वीक एलिमिनेशन के नतीजे आ गए हैं और बताया जा रहा है कि एक सदस्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मंगलवार सुबह घर के अंदर हुए एक इंटेंस टास्क के दौरान ये एविक्शन हुआ और एलिमिनेशन वाला ये एपिसोड बुधवार प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा खतरे में मालती चाहर और तान्या मित्तल थी।

कौन हुआ बिग बॉस 19 से बाहर

बिग बॉस 19 से जुड़ी सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो घर में एक बहुत ही हाई प्रेशर गार्डन एरिया टास्ट हुआ। इसमें प्रतिभागियों को अपनी फोटोज एक अग्निकुंड में डालने का निर्देश दिया गया था। इसी बीच शो से जुड़े इनसाइड सूत्रों की मानें तो मालती की फ्लेम ब्राइट रेड हो गई है और बिग बिॉस 19 से उनका सफर खत्म हो गया। ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन पहले उन्हें घर का बाहर का रास्ता दिखाया गया। मालती के जाने के बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इनके नाम हैं- गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे। इन पांचों के बीच बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी। कौन होगा विनर ये रविवार को होने वाले फिनाले में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, जानें कौन-कौन आएगा मेहमान बनकर

धमाकेदार होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले काफी जोरदार और धमाकेदार होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो मेकर्स ने फिनाले की तैयारी शुरू कर दी है। इससे जुड़े कुछ लेटेस्ट प्रोमो वीडियो भी सामने आए हैं। खबरों की मानें तो फिनाले में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स डांस परफॉर्मेंस देंगे। बताया जा रहा है कि अशनूर कौर और अभिषेक बजाज एक रोमांटिक डांस होगा। वहीं, भोजपुरी हसीना नीलम गिरी भी जमकर ठुमके लगाती नजर आएंगी। खबर तो ये भी है कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले का हिस्सा हो सकते हैं। होस्ट सलमान भी फिनाले में थिरकते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 के घरवाले बेनकाब, किसे मिला बदतमीज का तमगा-कौन है शेर की खाल में लोमड़ी?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?