टीवी का मोस्ट फेमस और विवादित शो बिग बॉस 19 का फिनाले नजदीक है। इसी बीच शो से जुड़ी कई नई जानकारियां आए दिन सामने आ रही हैं। इसी बीच एक और ताजा खबर आई है। इसमें बताया गया है कि फिनाले में कौन-कौन से मेहमान आ रहे हैं। बता दें कि फिनाले 7 दिसंबर को है।
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले के लिए दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दी है। अब फिनाले होने में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। होस्ट सलमान खान फिनाले में बिग बॉस के इस सीजन का विनर घोषित करेंगे। बता दें कि जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले की तारीख पास आ रही है दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं। इसी के साथ ही टॉप 3, टॉप 2 और विनर के नाम का अनुमान भी लगाया जा रहा है। वहीं, ताजा जानकारी की मानें तो ग्रैंड फिनाले में कई सेलिब्रिटी गेस्ट शिरकत करने वाले हैं और इनमें से कुछ सेलेब्स के नामों का खुलासा भी हुआ है। आइए, जानते हैं इनके बारे में...
बिग बॉस 19 के सेलिब्रिटीज गेस्ट
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां मेकर्स ने शुरू कर दी हैं। फिनाले को ग्रैंड और स्पेशल बनाने के लिए कुछ सेलिब्रिटीज गेस्ट को इन्वाइट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले में लाफ्टर शेफ सीजन 3 के कुछ कंटेस्टेंट्स शिरकत करेंगे, जिनके नाम सामने हैं- करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल। इनके अलावा कुछ और पॉपुलर हस्तियां भी शो में आएंगी। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि वे भी फिनाले का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, फिनाले में कंटेस्टेंट्स स्पेश परफॉर्मेंस भी देंगे। खबरों की मानें तो अशनूर कौर और अभिषेक बजाज का एक रोमांटिक डांस नंबर हो सकता है। अमाल मलिक और तान्या मित्तल भी डांस परफॉर्म करेंगे। नीलम गिरी भी अपने डांस से जबरदस्त तड़का लगाती नजर आएंगी। इतना ही नहीं होस्ट सलमान खान की भी दमदार परफॉर्मेंस देखने मिलेगी।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: टॉप 5 में होगा ट्रॉफी के लिए मुकाबला, मिड वीक एविक्शन में ये होगा OUT
बिग बॉस 19 के घर में बचे हैं 6 कंटेस्टेंट्स
आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के घर में अभी 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे और अमाल मलिक हैं। ताजा जानकारी की मानें तो इनमें से अभी एक और सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। खबर है कि मिड वीक एविक्शन होगा और मालती या फिर तान्या में से कोई एलिमिनेट हो सकता है। इस एविक्शन के बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी के लिए जंग होगी और कौन विनर बनता है ये 7 दिसंबर को पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 के घरवाले बेनकाब, किसे मिला बदतमीज का तमगा-कौन है शेर की खाल में लोमड़ी?
