- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19: टॉप 5 में होगा ट्रॉफी के लिए मुकाबला, मिड वीक एविक्शन में ये होगा OUT
Bigg Boss 19: टॉप 5 में होगा ट्रॉफी के लिए मुकाबला, मिड वीक एविक्शन में ये होगा OUT
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। शो का फिनाले पास आ रहा है और इसे लेकर फैन्स में बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिनाले तक शो में 5 कंटेस्टेंट्स ही बचेंगे यानी मिड वीक एविक्शन होगा।

सलमान खान का बिग बॉस 19
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अभी 6 सदस्य है और ये मिलकर घर में खूब गदर मचा रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई हैं।
बिग बॉस 19 का फिनाले
सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 का फिनाले 5 कंटेस्टेंट्स के बीच होगा और घर में अभी 6 सदस्य मौजूद हैं। इनके नाम हैं- प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, मालती चाहर।
ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 के घरवाले बेनकाब, किसे मिला बदतमीज का तमगा-कौन है शेर की खाल में लोमड़ी?
बिग बॉस 19 में होगा मिड वीक एविक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 हर साल की तरह इस साल भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले होगा। घर में अभी 6 सदस्य है और खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन में एक सदस्य को बाहर कर दिया जाएगा।
कौन होगा बिग बॉस 19 से आउट
बिग बॉस 19 घर में एक और नया मोड़ आ गया है क्योंकि फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन होने की संभावना है। गौरव खन्ना को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं। वोटिंग लाइन्स मंगलवार सुबह तक खुली रहेंगी और बुधवार के एपिसोड में घर से बेघर होने की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि मालती चाहर या तान्या मित्तल के बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
कब है बिग बॉस 19 का फिनाले
बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसमें होस्ट सलमान खान खुद बता रहे हैं कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार और 10.30 बजे से कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।
धमाकेदार होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
रिपोर्ट्स की मानें तो 7 दिसंबर को होने वाला बिग बॉस 19 का फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। इसमें कंटेस्टेंट्स के साथ होस्ट सलमान खान भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आया है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
सलमान खान ने बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर यानी 24 अगस्त 2025 को घर में करीब 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई थी। 2 वीक तक किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया गया था। तीसरे हफ्ते डबल एविक्शन में नगमा और नतालिया को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान ने किसको बताया शो का सबसे बड़ा विलेन, निकाला गुस्सा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।