सलमान खान का शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसमें और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच वीकेंड का वार से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें होस्ट एक कंटेस्टेंट्स पर जमकर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। 

सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 खूब धूम मचा रहा है। घर-घर में लोग इसे ही सबसे ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो शो का फिनाले नजदीक है और हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि अखिर इस सीजन का विनर कौन होगा। इसी बीच शो से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें सलमान, फरहाना भट्ट को फटकार लगाते दिख रहे हैं। इतना ही उन्होंने फरहाना को विलेन तक बता दिया।

फरहाना भट्ट को लेकर क्या बोले सलमान खान

बिग बॉस 19 का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें होस्ट सलमान खान की बातें सुनकर फरहाना भट्ट का चेहरा फीका पड़ता नजर आ रहा है। सलमान ने फरहाना को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा- आपके एक्शन और आपके रिएक्शन, दोनों ही आपके कंट्रोल में नहीं हैं। आपने बताया था कि आप मोटिवेशनल स्पीच देने जाती हो। इस पर फरहाना हामी भरती है तो सलमान कहते हैं- आपके स्पीच में ये बिग बॉस 19 का चैप्टर भी शामिल होगा। अगर आपको ये विलेन वाली पर्सनैलिटी चाहिए तो आप बहुत सही जा रही हैं आप। अगर यही आपकी पर्सनैलिटी है तो मैं आपको अभी से ही ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा। सलमान ने फरहाना को न केवल किचन में प्लेट तोड़ने के लिए फटकारा बल्कि मालती चाहर को पोक करने के लिए भी खूब लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि आप किसी को इतना पोक कर देती है कि सामने वाला इंसान गलती कर देता है। बता दें कि फरहाना ने इस वीक के शुरुआत में न केवल गुस्से में किचन में प्लेट तोड़ी, बल्कि टास्क में भी उन्होंने मालती को घटिया औरत कहा था।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के 6 फाइनलिस्ट, TOP पर इसको देख ठनका माथा

View post on Instagram

बिग बॉस 19 में रितेश देशमख और माधुरी दीक्षित जमाएंगे रंग

रविवार को होने जा रहे बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ रितेश देशमुख और माधुरी दीक्षित रंग जमाते नजर आएंगे। शो में सेलिब्रिटीज गेस्ट घरवालों के साथ मजेदार गेम भी खेलेंगे, जिसमें सदस्य एक-दूसरे की पोल खोलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि रविवार को वाले वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा एलिमिनेट होंगे। इससे पहले शनिवार को अशनूर कौर पहले ही एविक्ट हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar नहीं करना चाहते थे सलमान खान! वजह है बेहद इमोशनल