
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' में 30 अगस्त को वीकेंड का वार में एक ट्विस्ट देखने को मिला। मृदुल तिवारी ने पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक से खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार किया है। इस दौरान सलमान खान ने मृदुल से घुटनों पर बैठकर नतालिया को प्रपोज करने के लिए कहा। इससे पहले उन्होंने दोनों को पति- पत्नी भी बता दिया। बिग बॉस में पहला वीकेंड का वार में ही जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है। एक जोड़ी फिक्स हो गई है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी के घर वालों की मर्जी के बारे में पूछा। तो कंटस्टेंट ने कहा कि वे अभी कॉन्टेक्ट नहीं हो सका। इस पर सुपरस्टार ने कहा कि उनकी बात हो चुकी है। आपकी मां बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, लेकिन चप्पल के साथ। ऐसा ना हो कि वे सीधे नोएडा से चप्पल फेंके जो सीधे यहां आकर गिरे।
बिग बॉस’ के हर सीजन में नई-नई जोड़िया बनती हैं। इस सीजन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी के साथ पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक के बीच नजदीकियां दिख रही है। इस बीच पहले वीकेंड के वार में नतालिया ने साफ कहा कि वे मृदुल को पसंद करती हैं। इसके बाद मृदुल ने अपने प्यार का इजहार किया। सलमान खान ने दोनों के बीच ऑफीशियल अनाउंसमेंट करा दी। भाईजान ने कहा कि मृदुल अपने घुटनों पर बैठकर नतालिया को प्रपोज करो। फिर कंटस्टेंट ने ऐसा ही किया। इसके बाद उन्होंने नतालिया के साथ रॉक एंड रोल डांस भी किया।
ये भी पढ़ें-
जब पाई-पाई को मोहताज थे शाहरुख खान तब रोते हुए कही थी एक बड़ी बात, जो आज सब साबित हो गई
मृदुल फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। यूट्यूब चैनल पर उनके 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं नतालिया पोलैंड की निवासी हैं। उन्होंने ‘365 डेज’, ‘चिकन करी लॉ’ जैसी मेगा बजट मूवी में काम किया है। अब दोनों की जोड़ी बनने के बाद नए समीकरण बनने तय हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।