
Salman Khan Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि घर में तान्या मित्तल अपना फैसला सुनाती हैं और कुनिका सदानंद को घर का पहला कैप्टन घोषित करती हैं। घर के कई लोगों को तान्या का फैसला पसंद नहीं आता है। इसके बाद कुनिका सभी को अपनी-अपनी ड्यूटी सौंपती है, इसमें भी खूब पंगेबाजी होती है। इसके बाद बिग बॉस सभी मेंबर को इकट्ठा करते हैं और एक बड़ा सरप्राइज देते हैं। सरप्राइज सुनकर घरवालों खुशी से उछल पड़ते हैं।
बिग बॉस 19 के घर में बिग बॉस एक एप रूम के शुरू करने की घोषणा करते हैं। हालांकि, इसके साथ वे ये भी बताते हैं कि इसका एक्सेस उसे दिया जाएगा जो 24-7 चल रहे लाइव पर ट्रेंड कर रहा होगा। वे बताते हैं कि अगर आप किसी अच्छी चीज के लिए ट्रेंड हो रहे होंगे तो आपको अच्छे एप्स का एक्सेस मिलेगा और खराब चीज के लिए हो रहे होंगे तो बकवास एप्स का एक्सेस मिलेगा। वे फरहाना भट्ट को कहते हैं कि वो घरवालों को एप्स का एक्सेस देंगी। फिर बिग बॉस उससे पूछते हैं कि उन्हें घरवाले कैसे लगते हैं तो वो कहती बकवास। बिग बॉस बोलते हैं कि घरवालों को बकवास एप्स का एक्सेस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें... कौन हैं वो 6 कंटेस्टेंट्स, जो Bigg Boss 19 में पहले वीक गदर-हंगामा कर छाए
बिग बॉस 19 में दिखाया गया कि बिग बॉस फरहाना भट्ट से पूछते हैं कि वो किस घरवाले को एप रूम का एक्सेस देना चाहती हैं तो वे गौरव खन्ना का नाम लेती है। अमाल मलिक, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर को एप रूम में बुलाया जाता है, लेकिन उनको एक्सेस नहीं मिल पाता है। जब गौरव रूम में आते हैं तो उन्हें एक्सेस मिल जाता है, लेकिन बकवास एप्स का। फिर उनके सामने 2 ऑप्शन दिए जाते हैं। पहला आने वाले पूरे हफ्ते घरवालों को सिर्फ आधे राशन में गुजारा करना होगा और दूसरा फरहाना की घर में री-एंट्री करवानी होगी। गौरव, फरहाना की वापसी का ऑप्शन चुनते हैं, जिससे वे खुश हो जाती हैं। घर में एंट्री करते ही वे सबसे मिलती हैं, गौरव को गले लगाती। फिर बसीर अली से उनका जमकर पंगा होता। दोनों में काफी देर तक बहसबाजी होती है। बसीर उन्हें गटर तक कह देता हैं।