
'बिग बॉस 19' में इस समय खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में नेहल चुदासमा को घर से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। 'बिग बॉस' ने नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया है, जहां वो पूरे गेम को करीब से देखती रहेंगी। वहीं अब घर से ताजा बड़े अपडेट आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नेहल को एक खास पावर मिली है, जिसमें उन्हें कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का पावर मिलेगा।
नेहल के पास कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का अधिकार है। इसके साथ ही, उन्हें यह तय करने का अधिकार भी दिया गया है कि घर के टास्क में किस ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस चीज से घर के माहौल में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है, क्योंकि कंटेस्टेंट्स सीक्रेट रूम में उनकी मौजूदगी से अनजान हैं। नेहल हर चीज पर नजर रख रही हैं, ऐसे में उनके फैसले आने वाले नॉमिनेशन्स को आकार दे सकते हैं और बाकी घरवालों के सफर को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह इस मौके का कैसे इस्तेमाल करती हैं और क्या उनके फैसले कंटेस्टेंट्स को उनके लौटने पर हैरान कर देंगे।
'बिग बॉस' की अपडेट देने वाले पेज 'बिग बॉस 24x7' के मुताबिक इस हफ्ते मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं। अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर कौन बेघर होता है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने उर्फी जावेद के हवाले किया घर, फिर मचा कोहराम?
Salman Khan ने लगाई इस कंटस्टेंट की क्लास, 21 साल में 55 साल का दिमाग?
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था और अब तक दर्शक सलमान खान के साथ चार 'वीकेंड का वार' देख चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान इस शो के सबसे बेहतरीन होस्ट्स में से एक हैं, क्योंकि वे प्रतियोगियों को न सिर्फ मार्गदर्शन देते हैं बल्कि समय-समय पर सख्ती से सिखाते भी हैं। इस सीजन में कई चर्चित हस्तियों ने हिस्सा लिया है, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, , कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, , प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी शामिल हैं। अब तक शो से नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर बाहर हो गए हैं।