'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर कौर को नसीहत देते हुए पूछा, क्यों उन्होंने अभिषेक बजाज को  टास्क में सपोर्ट किया। अशनूर ने अपनी  गलती मानी, वहीं नेहल ने कहा कि वह दिखावा कर रही हैं। 

Salman Khan scolds Ashnoor: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में 21 सितंबर को वीकेंड का वार बेहद एक्साइटमेंट वाला रहा। सलमान खान ने सभी कंटस्टेंट से बारी-बारी से बात की। सुपरस्टार ने अशनूर की जमकर खिंचाई की, अभिषेक बजाज को कैप्टन बनने के लिए फुल सपोर्ट करने के लिए उन्होंने जमकर खिंचाई की। होस्ट ने पूछा कि क्या आपने अभिषेक को जीतने दिया। आपने उसे फुल सपोर्ट किया ..आप ऑलरेडी चढ़ गई थी, पर एक स्टेप पीछे खींच लिया। आप गेम नहीं खेल रही हैं, दोस्ती निभा रही हैं। इसके बाद अभिषेक बजाज ने कहा कि अशनूर उन्हें अच्छे से समझती हैं।

ये भी पढ़ें- 

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने करवाई मिमिक्री, इस कंटस्टेंट को बताया बोरी

सलमान खान के सवालों पर क्या बोली अशनूर

सलमान के सवालों पर अशनूर ने अपनी गलती मान ली, उन्होंने कहा कि वो टास्क समझ नहीं पाईं। इसके बाद एक बार फिर सलमान ने पूछा कि जब उनसे पूछा गया कि किसको बचाना है तो आपने तब भी अभिषेक का नाम नहीं लिया। इसके बाद नेहल चुडासमा ने कहा कि वो रियल कनेक्शन को नहीं बल्कि दर्शकों और दोस्ताों को इंप्रेस करने के लिए ऐसा कर रही हैं। वो इस टास्क में गुड फील कराने की कोशिश कर रही थीं, हालांकि ये सिर्फ दिखावा है।

View post on Instagram

अशनूर का 21 साल में 55 साल का दिमाग

सलमान खान के कुछ समय शो से जाने के बाद डब फैमिली ने आपस में बात की तो, अमल मलिक ने अशनूर कौर को लेकर कहा, 'वो रियल तो नहीं दिखती है। ये तो क्लियर दिख रहा है। 21 साल में वे 55 साल का दिमाग रखती है।' वहीं, अशनूर ने अभिषेक को सफाई दी कि वो बस गलतफहमी का शिकार हो गई है । फिर इसके बाद प्रणित को कहा, 'हो जाती है गलती, इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी पर्सनैलिटी ऊपर नीचे है।'

अभिषेक हुए अशूनर से नाराज

सलमान खान की नसीहत के बाद, अभिषेक बजाज इतना तो समझ गए कि टास्ट किसी के सपोर्ट के बिना ही पूरा करना होगा। अशनूर उन्हें सपोर्ट कर रही है, इस बात को इग्नोर करते हुए अभिषेक बजाज एक बात पर उनसे बिगड़ते हुए उन्हें दोगुली तक कह दिया।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बंद ये कंटेस्टेंट, सलमान खान ने पकड़ा अशनूर कौर का सबसे बड़ा झूठ