
Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस 19’ के नॉमिनेशन में इस हफ्ते सबसे बड़ा ट्विस्ट आया है। घर के दो सदस्यों ने एक गलती की और खामियाजा पूरे के पूरे घर को भुगतना पड़ा। जी हां, इस हफ्ते एक-दो नहीं, बल्कि कैप्टेन को छोड़कर घर के सभी सदस्य एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। खास बात यह है कि यह फैसला घरवालों ने नहीं, बल्कि खुद बिग बॉस ने लिया है। पिछले हफ्ते ही बसीर अली और नेहल चुडासमा डबल इविक्शन के तहत घर से बेघर हुए हैं। इसके बाद दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को मिलाकर घर के अंदर 12 सदस्य बचे हैं।
'बिग बॉस' के घर में अभी 12 कंटेस्टेंट हैं, जिनमें कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, फराहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर मौजूद हैं। मृदुल अभी घर के कप्तान है, जिसके चलते उन्हें नॉमिनेशन में इम्युनिटी मिली हुई है। यानी वे इससे सुरक्षित हैं। बाकी 11 सदस्यों में से कोई एक या फिर दो लोग इस हफ्ते के अंत में बेघर हो सकते हैं।
दरअसल, 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को असेम्बली रूम में बुलाया। वहां उन्होंने अशनूर और अभिषेक के दो वीडियो दिखाए, जिनमें से एक में वे माइक को कवर करते हुए आपस में फुसफुसाकर बात कर रहे थे। वहीं दूसरे वीडियो में दोनों स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते दिखाई दिए। जाहिरतौर पर इस दौरान उनके गले में माइक नहीं था। फिर भी वे बात ऐसे फुसफुसाकर कर रहे थे कि किसी कोई सुनाई ना दे। 'बिग बॉस' इस वीडियो में तीन बार फुसफुसाकर बात ना करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने उनकी बात को नज़रअंदाज़ किया। 'बिग बॉस' के घर फुसफुसाकर बात करना नियमों का उलंघन माना जाता है। इसी के चलते 'बिग बॉस' ने पहले अशनूर और अभिषेक को असेम्बली रूम से बाहर भेजा और बाकी घर वालों से पूछा कि क्या दोनों को सजा के तौर पर सीधे-सीधे नॉमिनेट किया जाए।
घर वालों में से आधे लोग इस बात को लेकर सहमत नहीं हुए कि अशनूर और अभिषेक को अकेले सीधे-सीधे नॉमिनेट किया जाए। जबकि आधे लोग ऐसा चाहते थे। इसके चलते सभी घर वाले मिलकर फैसला नहीं ले सके। इसके बाद गेंद कप्तान मृदुल के खाते में आई और उनसे फैसला लेने को कहा गया। लेकिन वे भी अशनूर और अभिषेक को नॉमिनेट करने का फैसला नहीं ले सके। तब 'बिग बॉस' ने फैसला अपने हाथ में लिया और पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। अब देखना यह है कि इस हफ्ते एलिमिनेशन की गाज किस पर गिरती है।