
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब घर-घर में हर उम्र के दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले झगड़े और गपशप दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। मेकर्स भी शो में नया तड़का लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच सलमान खान के शो से जुड़े कुछ नए प्रोमोज सामने आए हैं। इनमें से एक प्रोमो में कुछ घरवाले घर के दो दुश्मनों में हुई दोस्ती को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य प्रोमो में नीलम को सबसे बड़ा गेमर बताया जा रहा है।
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- घरवाले कर रहे हैं तान्या और फरहाना की दोस्ती को सवाल, आप उनके समीकरण के बारे में क्या सोचते हैं? इस प्रोमो में देख सकते हैं कि प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी आपस में चर्चा कर रहे हैं। मृदुल कहते हैं- तान्या-फरहाना अच्छे दोस्त बन गए हैं। वैसे तो दोनों साथ में कम बैठती है। गौरव कहते हैं- बात कम कर रही है, लेकिन कुनिका जी पीछे पड़ी है बात कराने के लिए। मृदुल कहते हैं- तो तान्या अब अपनी सारी चुगली फरहाना के जरिए करेगी। लेकिन उसे ये नहीं पता कि फरहाना एक दिन उसे ही डस लेगी। प्रणित कहते हैं- फरहाना तेज है, वो बस आंख कर सब सुनती है। फिर वो अपनी काम की बातें पकड़ लेगी और जब सही समय आएगा दोनों एक दूसरे को डसेंगी। दोनों ही टॉक्सिक है।
ये भी पढ़ें... BB19 Promo: कुनिका ने कैसे लिया मृदुल से नॉमिनेशन का बदला, फरहाना ने मारा इस शख्स को धक्का
बिग बॉस 19 से एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और नीलम गिरी बैठकर बातें कर रही है। तान्या, नीलल के सामने कुनिका की पोल खोलते हुए कहती है- परसो रात की बात है, तू प्रणित और इन लोगों के साथ बैठी थी सामने तो मैंने बोला मैडम वो सीधी है। फिर पता नहीं क्या हुआ बोली- वो बहुत बड़ी गेमर है, वो बहुत तेज है, उसको सबकुछ समझ में आता है। अभी यहां पर लोग कम हो रहे हैं इसलिए वो वहां पर प्वाइंट बनाने गई है। दोनों तरफ से अच्छी बनकर खेलना चाहती है। फिर नीलम कहती है- हां इंसान कुछ भी बोल सकता है। उनको बोलने दो। चलो कम से कम ये तो पता चला कि सभी लोग गेम खेल रहे है, अच्छा है। फैन्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... कितनी संपत्ति के मालिक हैं जय भानुशाली-माही विज, पति-पत्नी में कौन ज्यादा अमीर?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।