
Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा इन दिनों बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। वह अक्सर अपनी बहन पर डिपेंड रहने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में, शहनाज़ ने इस बारे में बात की और कहा, "जब वो बिग बॉस के घर के अंदर जाने लगे थे, तो मैंने उसको बोला था, तू तैयार रहना तुझे बहुत लोग ताने मारेंगे कि तू बहन का खाता है।"
एक्स बिग बॉस कंटस्टेंट अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज ने अपने भाई को लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अपना स्टेटमेंट दिया है। ज़ूम से बात करते हुए, शहनाज़ ने कहा, "जब वो अंदर जाने लगा था ना तो मैंने उसको बोला था, तू तैयार रहना तुझे बहुत लोग ताना मारेंगे कि तू बहन का खाता है।"
जब शहबाज वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री करने वाले थे, तब शहनाज ने आकर सलमान खान से उनके भाई को बिग बॉस 19 के घर में भेजने की गुजारिश की थी. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि पूरा एक्ट स्क्रिप्टेड था।
शहनाज़ ने कहा, "उसकी एंट्री भी ऐसी हुई, पहले तो उन्हें बोला अलग ही टाइप की एंट्री करवा रहे थे। कहते हैं आपको ऐसा बोलना है, मैंने कहा मैं ये सब कुछ नहीं बोल सकती हूं, वो पीछे का पीछे मुड़ जाएगा। क्यों झेलेगा अपनी बेइज्जती? तो मैंने फिर कहा' सर (सलमान) उसको लेलो', वो एक स्क्रिप्ट थी। लोगों को लगा मैंने खुद से बोला है, लेकिन वो स्क्रिप्ट पहले से रेडी थी, जो फनी थी, लेकिन लोगों ने सीरियस ले ली।"
शहनाज़ ने आगे कहा कि लोग शहबाज़ पर निर्भर होने को लेकर ताना मारते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि उनके भाई ने उनके लिए क्या किया है। उन्होंने कहा, "मुझे पता था ये कमेंट्स उन्हें मिलने वाले हैं, तो उसने कहा, 'खाता हूं तो खाता हूं। गर्व से खाता हूं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे पता है मेरे भाई ने मेरे लिए क्या किया है। आज अगर मैं मुंबई में बैठी हूं, तो उसकी वजह से, नहीं तो मैं चंडीगढ़ होती।"