Sachin Chandwade Death: 'जामताड़ा 2' के एक्टर का निधन, 25 की उम्र में की ख़ुदकुशी

Published : Oct 27, 2025, 01:38 PM ISTUpdated : Oct 27, 2025, 02:06 PM IST
Sachin Chandwade Death

सार

जामताड़ा सीजन 2 जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में दिखाई दिए मराठी एक्टर सचिन चांदवडे नहीं रहे। 25 साल की उम्र में उन्होंने पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की। परिवार ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Jamtara 2 Actor Sachin Chandwade Dies: जामताड़ा सीजन 2 जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में नज़र आए मराठी एक्टर सचिन चांदवडे ने ख़ुदकुशी कर ली है। वे 25 साल के थे। बताया जा रहा है कि सचिन ने फांसी लगाकर जान दी है। घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सचिन ने पुणे में टॉप फ्लोर पर मौजूद अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की। लेकिन परिवार के लोगों को यह पता चल गया। उन्होंने उन्हें नीचे उतारा और तुरंत ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें तुरंत ही आगे के इलाज के लिए धुले रेफर किया गया। हालांकि, उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें नाकामयाब रहीं। 24 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे के करीब अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे सचिन चांदवडे

उंदिरखेड़े गांव के रहने वाले सचिन गणेश चांदवडे सिर्फ एक्टर ही नहीं थे, बल्कि वे पुणे आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम कर रहे थे। जैसे ही उनके निधन की खबर आई, ना सिर्फ उनके गांव और तालुका, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि सचिन इंजीनियरिंग और एक्टिंग दोनों ही क्षेत्र में महारती थी। एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से था। यही वजह है कि पुणे में जहां वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे तो वहीं मुंबई स्थित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम कर रहे थे।

सचिन चांदवडे ने इन फिल्मों में भी किया काम

वेब सीरीज 'जामताड़ा सीजन 2' के अलावा सचिन को 'विषय क्लोज' नाम की फिल्म में भी देखा गया था। उनकी एक अन्य फिल्म 'असुरवन' पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है, जो जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्मों के अलावा वे ढोल ताशा स्क्वाड मे भी एक्टिव थे और गुड़ी पड़वा और गणेशोत्सव के दौरान उन्हें ढोल बजाते देखा जा सकता था।

यह भी पढ़ें : 11 दिन में सतीश शाह समेत 6 दिग्गजों की मौत ने झकझोरा, 4 बीते 5 दिन में ही चल बसे

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!