शरद मल्होत्रा को फैन ने दिया ऐसा गिफ्ट जिसे देख डर गए थे एक्टर, हुआ था बुरा हाल

Published : Oct 27, 2025, 12:57 PM IST
Sharad Malhotra

सार

Sharad Malhotra Fan Gift: एक्टर शरद मल्होत्रा ने एक डरावना अनुभव साझा किया कि जब एक फैन ने उन्हें खून से 'आई लव यू' लिखा तौलिया भेजा। बाद में फैन ने फेसबुक पर इसे 'खून का बलिदान' बताया, जिससे डरकर शरद ने उसे ब्लॉक कर दिया।

टीवी के पॉपुलर एक्टर शरद मल्होत्रा ​​ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक डरावने अनुभव को याद किया। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें एक तौलिया तोहफे में मिली थी, जिस पर खून से 'आई लव यू' लिखा था। शरद ने बताया कि इसके बाद उन्हें फेसबुक पर एक मैसेज भी मिला था, जिसमें पूछा गया था कि क्या उन्हें वो तोहफा पसंद आया।

शरद मल्होत्रा को क्यों लगा ता डर

शरद ने कहा, 'जब मैं अपना पहला शो कर रहा था, तब मुझे अपने एक फैन से एक गिफ्ट का पैकेट मिला था। मैं शूटिंग खत्म करके देर रात घर आया, तब सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे वो पैकेट दिया। मैं अपने घर गया और उसे खोला। मैंने एक तौलिया देखा जिस पर लाल रंग से 'आई लव यू' या 'आई हार्ट यू' लिखा था। वो बहुत ही अजीब लाल रंग का था। वो रंगहीन था। मुझे तो पता भी नहीं था कि वो क्या है।' शरद ने बताया कि फेसबुक पर मैसेज मिलने के बाद उन्होंने उस व्यक्ति को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने आगे कहा, 'उस समय मैं फेसबुक का बहुत इस्तेमाल करता था। मुझे उस पर एक मैसेज मिला, 'कैसा लगा मेरे खून का बलिदान?' मैं डर गया और मैंने तुरंत उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपना खून बर्बाद न करें। यह एक अनमोल चीज है। यह डरावना और भारी था। मैं आप सभी से प्यार करता हूं, लेकिन ऐसे खून का इस्तेमाल न करें।'

ये भी पढ़ें..

क्यों जय भानुशाली-माही विज ने लिया तलाक, शादी के 15 साल बाद कहां बिगड़ा रिश्ता?

Bigg Boss 19 से आउट बसीर-नेहल ने कमाई इतनी रकम, दोनों में कौन हुआ ज्यादा मालामाल?

कौन हैं शरद मल्होत्रा?

शरद ने साल 2004 में 'प्रिंसेस डॉली और उसका 'मैजिक बैग' में प्रिंस गोल्डी की भूमिका से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में सागर प्रताप सिंह के रोल से मिली। शरद ने 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप', 'कसम तेरे प्यार की', 'मुस्कान' और 'नागिन 5' जैसे शोज में काम किया है। वहीं शरद ने 2012 में 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने 'माई फादर गॉडफादर' और 'एक तेरा साथ' में भी काम किया है। इसके अलावा शरद 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'ये है जलवा' और 'नचले वे' जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?