सलमान खान का बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा। इस मौके पर कुछ सेलिब्रिटी गेस्ट भी आए और उन्होंने घरवालों का मनोरंजन किया। इसी बीच होस्ट ने बसीर अली और नेहल चुडासमा को एविक्ट भी किया। आइए, जानते हैं दोनों ने कितनी कमाई की।
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 ने अपने 9 वीक पूरे कर लिए हैं। रविवार को वीकेंड का वार हंगामे से भर रहा। मीका सिंह और सोनाक्षी सिन्हा बतौर गेस्ट शो में शामिल हुए। दोनों ने घरवालों के साथ बातचीत की और टास्क भी खेला। सभी घरवालों ने भी इस दौरान खूब मस्ती की। एपिसोड के आखिर में होस्ट सलमान खान ने दो कंटेस्टेंट बसीर अली और नेहल चुडासमा को घर से बाहर का रास्ता दिखाया। दोनों की इन 9 हफ्तों की जर्नी कैसी रही और दोनों ने इस दौरान कितनी कमाई की, आइए जानते हैं...
बसीर अली ने कितनी की बिग बॉस 19 में कमाई
टीवी एक्टर और कुछ रियलिटी शो के कंटेस्टेंट रहे बसीर अली की जर्नी बिग बॉस 19 से खत्म हो गई है। रविवार को हुए वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने एक टास्क के दौरान उनके एविक्ट होने की घोषणा की। बसीर 9 हफ्ते घर में रहे और उन्होंने जमकर घरवालों से पंगा लिया। उन्होंने टास्क के दौरान हाथापाई और खूब झगड़े भी किए। वे अपनी रणनीतियों और गेमप्ले के लिए सुर्खियों में रहे। खबरों की मानें तो उन्हें बिग बॉस 19 के घर का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था। बता दें कि उन्हें घर में रहने के लिए हर वीक 3-6 लाख रुपए मिल रहे थे यानी वे हर दिन 42.8 से 85.7 हजार रुपए के बीच कमाई कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर से बाहर होने के बाद उनकी झोली में तकरीबन 27 से 54 लाख रुपए आए हैं।
ये भी पढ़ें... Maharani Season 4: कब और कहां देखें Huma Qureshi की धांसू वेब सीरीज
बिग बॉस 19 में कितनी की नेहल चुडासमा ने कमाई
बसीर अली के साथ नेहल चुडासमा को बिग बॉस 19 से एविक्ट कर दिया गया है। वीकेंड का वार में डबल एविक्शन से घरवालों के साथ दर्शकों को भी जोरदार झटका लगा। नेहल ने भी घर में रहकर खूब गदर मचाया। वे छोटी-छोटी बातों पर बड़ा इश्यू बनाने में माहिर थी। उन्हें एक बार पहले भी एविक्ट किया गया था, हालांकि उस वक्त उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया था। अब वे फाइनली घर से आउट हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नेहल बिग बॉस के घर में रहने के दौरान हर हफ्ते लगभग 2-3 लाख रुपए कमा रही थीं। इस हिसाब से उन्होंने 9 हफ्तों में करीब 18-27 लाख रुपए की कमाई की। ये कमाई बसीर की कमाई से कम है।
बिग बॉस 19 में इस वीक के लिए हुआ नॉमिनेशन
बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते एक जबरदस्त मोड़ आया है। डबल एविक्शन के बाद तीन को छोड़कर बाकी सभी सदस्य एविक्शन के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। ये फैसला बिग बॉस ने घरवालों की एक बड़ी गलती की वजह से लिया। बता दें कि इस हफ्ते अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर बाकी सभी सदस्य नॉमिनेशन की लिस्ट में हैं। इनमें गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, नीलम गिरि, शहबाज बदेशा, मालती चाहर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में होगा गदर, घरवाले बताएंगे सबसे जहरीला कौन-2 होंगे आउट
