
टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि दोनों के तलाक लेने की खबरें काफी समय से सुर्खियों में थी। अब इसी पर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपल ने इसी साल जुलाई-अगस्त में तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए थे और इ्सके बाद ही अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो गया है। कपल की एक बेटी है और उन्होंने अपने केयरटेकर के 2 बच्चों को गोद भी लिया है। हालांकि, तलाक पर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
जय भानुशाली और माही विज को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों का तलाक फाइनल हो चुका है। खबहों की मानें तो माही का जय के साथ भरोसे को लेकर मतभेद चल रहे थे। दोनों ने 2024 में साथ में फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया था। दोनों ने जून 2024 में साथ में आखिरी बार पोस्ट की थी। वहीं, दोनों को आखिरी बार अगस्त में बेटी तारा की बर्थडे पार्टी में देखा गया था। हालांकि, पार्टी से सामने आए वीडियोज में दोनों एक-दूसरे से काफी दूरी बनाते नजर आ रहे थे। इससे पहले माही ने जय के साथ तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए द मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट पर कहा था- 'अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा लगते हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? मुझे समझ नहीं आता कि लोग किसी के तलाक या अलगाव को बड़ा मुद्दा क्यों बनाते हैं? मैं ये भी देखती हूं कि लोग मेरे कमेंट बॉक्स में भी बहुत कुछ लिखते रहते हैं।'
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 से आउट बसीर-नेहल ने कमाई इतनी रकम, दोनों में कौन हुआ ज्यादा मालामाल?
आपको बता दें कि माही विज-जय भानुशाली ने 2010 में शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था। शादी के बाद माही ने मां बनने के लिए IVF तकनीक यूज की थी। हालांकि, उन्हें सफतला हासिल नहीं हो पाई। बाद में वे नेचुरल प्रेग्नेंट हुई और बेटी तारा को जन्म दिया था। बेटी के जन्म से पहले ही कपल ने अपने हाउस हेल्पर के दोनों बच्चे राजवीर और खुशी को गोद ले लिया था।
ये भी पढ़ें... Maharani Season 4: कब और कहां देखें Huma Qureshi की धांसू वेब सीरीज