- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 11 दिन में सतीश शाह समेत 6 दिग्गजों की मौत ने झकझोरा, 4 बीते 5 दिन में ही चल बसे
11 दिन में सतीश शाह समेत 6 दिग्गजों की मौत ने झकझोरा, 4 बीते 5 दिन में ही चल बसे
Celebs Death In October 2025: अक्टूबर के बीते 11 दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने 6 जाने-माने सेलेब्रिटीज को खो दिया है। इनमें से 4 की मौत तो बीते 5 दिनों में हुई है। जानिए किस सेलब्रिटी की मौत कब और कैसे हुई.…

1. एक्टर-कॉमेडियन सतीश शाह
कब हुआ निधन : 25 अक्टूबर 2025
कैसे निधन हुआ : रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 74 साल के सतीश शाह किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। किडनी फेल होने से ही 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे शोज और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों के एक्टर का निधन हुआ।
यह भी पढ़ें : Satish Shah Net Worth: पत्नी मधु शाह के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सतीश शाह, परिवार में और कौन?
2. ऐड गुरु पीयूष पांडे
कब हुआ निधन : 24 अक्टूबर 2025
कैसे निधन हुआ : 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसा अमर गीत, पल्स पोलियो का 'दो बूंद जिंदगी की' और बीजेपी के लिए 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे कैंपेन तैयार करने वाले ऐड गुरु पीयूष पांडे बीते कुछ हफ़्तों से निमोनिया से जूझ रहे थे। 70 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें : Satish Shah की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, मौत के 31 घंटे पहले किसे किया था याद?
3. एक्टर-कॉमेडियन गोवर्धन असरानी
कब हुआ निधन : 20 अक्टूबर 2025
कैसे निधन हुआ : 84 साल के गोवर्धन असरानी का निधन फेफड़ों में पानी भरने की वजह से हुआ। 'शोले' में अंग्रेजों के ज़माने के जेलर के किरदार से मशहूर हुए असरानी एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ फिल्ममेकर भी थे।
4.सिंगर ऋषभ टंडन
कब हुआ निधन : 21 अक्टूबर 2025
ऐसे निधन हुआ : ऋषभ टंडन अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने दिल्ली गए थे। वहां उन्हें हार्ट अटैक आया और वे दुनिया को अलविदा कह गए। वे अभी 35 साल के थे।
5. एक्टर पंकज धीर
कब हुआ निधन : 15 अक्टूबर 2025
कैसे निधन हुआ : 68 साल के पंकज धीर को दुनिया बी.आर. चोपड़ा के शो 'महाभारत' में कर्ण के किरदार के लिए जानते हैं। इसके अलावा ‘चंद्रकांता’ में महाराज शिवदत्त का उनका किरदार भी खूब पॉपुलर हुआ था। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
6. डांसर-एक्ट्रेस मधुमती
कब हुआ निधन : 15 अक्टूबर 2025
कैसे निधन हुआ: 87 साल की मधुमती का निधन उम्र संबंधी दिक्कतों से हुआ। वे 60, 70 और 80 के दशक की एक्ट्रेस और डांसर थीं। उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे स्टार्स को डांस की ट्रेनिंग दी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।