
बिग बॉस 19 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, इस वीकेंड फैंस को खास सरप्राइज मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर अरशद वारसी 18 साल बाद अपकमिंग वीकेंड का वार होस्ट करने वाले हैं। इससे पहले अरशद ने साल 2006 में इस रियलिटी शो के पहले सीजन की होस्टिंग की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसलिए वो वीकेंड एपिसोड होस्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में सलमान अगले वीकेंड होस्ट के रूप में वापसी करेंगे। इसके अलावा, अरशद के साथ अक्षय कुमार भी 13 और 14 सितंबर को 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। दोनों एक्टर्स इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। अरशद की बिग बॉस में वापसी लंबे इस रियलिटी शो के लिए एक नया मोड़ लेकर आएगी। अपने हांसी मजाक और बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले अरशद से उम्मीद की जा रही है कि वो घर के अंदर हलचल मचा देंगे।
ये भी पढ़ें..
Sanjay Kapoor की 30,000 CR की संपत्ति पर Karishma ने ठोका दावा, प्रिया सचदेव बोली- कहां थी 15 साल?
बॉलीवुड विलेन ने हीरो बन नेपाल में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर कि हिंदी में बन गए उसके 2 रीमेक
बिग बॉस का नया सीजन पहले ही ढेर सारे ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर हो चुका है। सिर्फ दो हफ्तों में ही, कंटेस्टेंट कई वजहों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं, जिससे साफ जाहिर है कि यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अश्नूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसी सेलेब्स नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक शो से कोई बाहर नहीं हुआ है। इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।