
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को नॉमिनेशन टास्क से बचाने के बाद से कैप्टन मृदुल तिवारी को सभी घर वालों ने निशाने पर ले दिया है। कुछ लोग उन्हें भला बुरा कह रहे हैं। वहीं कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट ड्यूटीज न करके उन्हें परेशान कर रही हैं। इस वजह से वो बुरी तरह टूट गए और रोने लग गए। इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया और घर के नए कैप्टन के लिए टास्क हुआ।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क का नाम होता है, रहस्यमयी साइंटिस्ट लैब। इसमें साइंटिस्ट हर राउंड में एक खास आइटम की डिमांड करता है। हाउसमेट्स जोड़े में उस आइटम की डिलीवरी करता है और जिसके बाद ज्यादा डिलीवरी हई वो राउड जीत जाता है। जोड़ियों की बात करें तो वो कुनिका-नीलम, तान्या-मृदुल, प्रणित-शहबाज, गौरव-मालती, अमल-फरहाना की बनती है। अभिषेक और अशनूर ने नियम उल्लंघन किया था, इस कारण उन्हें ये टास्क से बाहर रखा जाता है। ऐसे में शहबाज-प्रणित और गौरव-मालती सबसे ज्यादा डिलीवरी करके ये राउंड जीत जाते हैं। अब टास्क में टाई हो जाता है। ऐसे में सबको एसेम्बली रूम में बुलाया जाता है। इस दौरान सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद शहबाज-प्रणित टॉप 2 में पहुंचे। इसके बाद एक और राउंड मुकाबला हुआ, जिसका नाम गनशाट था। इसमें प्रणित जीत जाते हैं और वह घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें..
Thamma ने फिर बनाई बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़, 8 दिन में किया इतना कलेक्शन
Akshay Kumar 8वीं बार करेंगे डबल रोल, हाथ लगी एक और बड़ी कॉमेडी फिल्म
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, मालती चहर और नीलम गिरी शामिल हैं। आप इस शो को जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।