Akshay Kumar 8वीं बार करेंगे डबल रोल, हाथ लगी एक और बड़ी कॉमेडी फिल्म
Akshay Kumar New Movie: अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर डबल रोल में नज़र आएंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर अनीस बज्मी ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम और श्याम' में कास्ट कर लिया है, जिसे दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे। पढ़ें पूरी डिटेल..

अक्षय कुमार के हाथ लगी अनीस बज्मी की 'राम और श्याम'
बताया जा रहा है कि अनीस बज्मी पहले अपनी इस फिल्म में दोहरी भूमिका के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह या कार्तिक आर्यन को कास्ट करने का विचार बना रहे थे। लेकिन फाइनली उन्होंने अक्षय कुमार को फिल्म में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने इन 7 फिल्मों में किया डबल रोल, बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा रहा हाल?
क्या होगी अनीस बज्मी-अक्षय कुमार की फिल्म की कहानी
रिपोर्ट्स की मानें तो 'राम और श्याम' की कहानी इसी नाम से 1967 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म से प्रेरित होगी, जिसमें दिलीप कुमार ने डबल रोल से दर्शकों का दिल जीता था। कहा यह तक जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की 9 हॉरर फ़िल्में, 4 हो चुकीं रिलीज, 5 अगले 3 साल में आएंगी
अनीस बज्मी के साथ 15 साल बाद लौटेंगे अक्षय कुमार
अगर मीडिया में आ रही जानकारी सही है तो अक्षय कुमार पूरे 15 साल बाद अनीस बज्मी के साथ वापसी करेंगे। दोनों की पिछली फिल्म 'थैंक यू' थी, जो 2011 में रिलीज हुई थी और जिसमें इरफ़ान खान और बॉबी देओल जैसे कलाकारों का भी अहम् रोल था। अनीस बज्मी के निर्देशन में अक्षय कुमार ने 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' और 'नो प्रॉब्लम' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
8वीं बार डबल रोल करेंगे अक्षय कुमार
'राम और श्याम' को लेकर आ रही खबर पर मुहर लगती है तो यह 8वां मौक़ा होगा, जब अक्षय कुमार किसी फिल्म में डबल रोल करेंगे। इससे पहले वे 'जय किशन' (1994), 'अफलातून' (1997), '8X10 तस्वीर' (1997), 'खिलाड़ी 420' (2000), 'राउडी राठौर' (2012), 'खिलाड़ी 786' (2012) और 'हाउसफुल 4' (2019) में डबल रोल कर चुके हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्में
अक्षय कुमार पिछली बार 'जॉली एलएलबी 3' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'भूत बंगला', 'हैवान', 'वेलकम टू दि जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' आदि शामिल हैं। वे कथिततौर पर 'स्त्री 3' और 'चामुंडा' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।