Bigg Boss 19 : फिनाले से 3 दिन पहले बड़ा कांड! मालती चाहर को किसने मारी लात कि मच गया बवाल

Published : Dec 04, 2025, 12:54 PM IST
Bigg Boss 19 Malti Chahar

सार

Bigg Boss 19 में फिनाले वीक के दौरान प्रोमो में दिखा कि किचन एरिया में मस्ती कर रहे प्रणीत मोरे ने हंसी-मजाक में मालती चाहर की तरफ लात उछाली, जिस पर मालती भड़क गईं और दोनों के बीच जबरदस्त बहस हो गई। इसी बीच मिड वीक इविक्शन में मालती बाहर हो गईं।

'बिग बॉस 19' आखिरी हफ्ते में चल रहा है। लेकिन यही हफ्ता सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंटेस्टेंट्स ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनके बीच खूब बहस भी देखने को मिली। घर के अंदर भी धमासान मचा हुआ है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रणीत मोरे और उनकी खास दोस्त मालती चाहर के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है। वजह है प्रणीत मोरे का कथिततौर पर मालती को लात मारना।

क्या प्रणीत मोरे ने वाकई मारी मालती चाहर को लात?

प्रोमो में देखा जा सकता है कि मालती चाहर, प्रणीत मोरे और गौरव खन्ना किचन एरिया में हैं। वे किसी बात पर डिस्कशन करते हुए हंस रहे हैं। इसी दौरान प्रणीत मालती को किसी बात को लेकर टच करते हैं। मालती मजाक में हंसते हुए यह कहकर प्रणीत पर झपटती हैं कि तूने हाथ कैसे लगाया मुझको। जवाबी कार्रवाई में प्रणीत अपनी लात मालती की ओर उछालते हैं और हंसते हुए कहते हैं, "हट।" लेकिन मालती को यह बहुत बुरा लगता है। वे गुस्से में प्रणीत से पूछती हैं, "तूने किक मारी मुझे।" जवाब मिलता है, "मारी नहीं, दिखाई है मैंने।"

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: गौरव खन्ना शादी के 9 साल बाद भी क्यों नहीं बन पाए पापा? वजह बताते-बताते रो पड़े

वीडियो में आगे प्रणीत और मालती के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। प्रणीत सफाई देते हुए कह रहे हैं, "गलती से हो गया।" जवाब में मालती कहती हैं, इडियट। पता ही नहीं कोई तमीज...लड़की है कि नहीं है।" इस पर प्रणीत कहते हैं, "लड़की वाला क्यों ला रही है?" मालती भड़क कर कहती हैं, "तू चुप रह अभी।"

प्रणीत मोरे पर भड़क रहे इंटरनेट यूजर

एक X यूजर ने 'बिग बॉस 19' का प्रोमो शेयर करते हुए प्रणीत मोरे को फटकार लगाई है। इस यूजर ने प्रणीत की तुलना जाजू (फिल्म द लॉयन किंग का एक पक्षी किरदार) से की है और लिखा है, "जाजू ने प्रोमो में मालती चाहर को लात मारी। ये है इसकी सो कॉल्ड वैल्यू? लानत है तुम पर जाजू। आज गौरव का चरित्र हनन हुआ, फरहाना और जाजू ने मालती को लात मारी? ये दोनों विनर बनेंगे तो क्या एग्जाम्पल सेट करेगा बिग बॉस? घणित।"

 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स बचपन में दिखते थे कैसे? देखें गौरव खन्ना से तान्या मित्तल तक की PHOTOS

वीडियो देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने गौरव पर सवाल उठाया है, जो पूरे घटनाक्रम के दौरान वहीं मौजूद थे। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "मालती GK की दोस्त नहीं है ना। वे कुछ भी नहीं कहेंगे।" एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा है, "सो कॉल्ड पॉजिटिव ग्रुप।" एक यूजर का कमेंट है, "वे अपने आपको एक्सपोज कर रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "जाजू की वैल्यू गई पानी में।" एक यूजर का कमेंट है, "अगर अशनूर कौर को गुस्से में नियम तोड़ने के लिए बाहर निकाला जा सकता है तो जाजू को क्यों नहीं? क्या रूल सिर्फ सिलेक्टिव लोगों के लिए हैं।"

मालती चाहर हुईं घर से बेघर

इस बीच खबर आ रही है कि फिनाले से ठीक पहले मिड वीक इविक्शन के तहत मालती चाहर घर से बेघर हो गई हैं। 'बिग बॉस' ने टॉप 5 फाइनलिस्ट चुनने के लिए एक टास्क कराया, जिसके तहत सबसे कम वोट पाने वाले को बाहर किया गया। बताया जा रहा है कि मालती को ऑडियंस के सबसे कम वोट मिले। अब घर के अंदर टॉप 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल बचे हैं। इन पांचों में से कोई एक बिग बॉस 19 का विनर चुना जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?