बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल हो गए। उन्होंने बताया कि 9 साल की शादी के बावजूद पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहतीं, इसलिए वे पापा नहीं बने। गौरव बोले, 'मैं अपनी वाइफ से इतना प्यार करता हूं कि अपनी चाहत दबा ली।'

'बिग बॉस 19' के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में सिर्फ गौरव खन्ना ऐसे हैं, जो शादीशुदा हैं। उनकी शादी को 9 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन अभी तक उनकी और उनकी पत्नी आकांक्षा की कोई संतान नहीं हैं। लेकिन सवाल यह है कि 44 साल के होने जा रहे गौरव खन्ना अभी तक पापा क्यों नहीं बन पाए हैं। इसका खुलासा खुद गौरव ने हाल ही में बिग बॉस 19 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने ना केवल इसकी वजह बताई, बल्कि इस दौरान वे इमोशनल भी हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके।

बच्चे ना होने के सवाल पर इमोशनल हुए गौरव खन्ना

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने गौरव खन्ना से सवाल किया था कि पहले वे यह कह चुके हैं कि उनकी पत्नी को बच्चे नहीं चाहिए। लेकिन जब एस्ट्रोलॉजर शो में आई तो उन्होंने उनसे इस बारे में सवाल किया तो कहीं ना कहीं दर्शकों को यह लगा कि यह सिम्पैथी बटोरने के लिए कैलकुलेटेड मूव था। इस पर आपका क्या कहना है? जवाब में गौरव ने कहा, "सबसे पहले तो मैं कहना चाहता हूं कि मुझे बच्चों से प्यार है और मैंने जब शादी की थी तो बिलकुल मैं तहेदिल से चाहता था कि मेरे बच्चे हों। कहीं ना कहीं आकांक्षा को करियर या फिर जो भी कारण हो, बच्चे नहीं चाहिए। तो आज के ज़माने में कम ऐसे मर्द हैं, जो अपनी बीवी से इतना प्यार करते हैं कि वो अपने दिल की चॉइस को मार सकें।"

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स बचपन में दिखते थे कैसे? देखें गौरव खन्ना से तान्या मित्तल तक की PHOTOS

गौरव ने आगे कहा, "मैं इमोशनल हो रहा हूं, क्योंकि यह बहुत टची...।" यह कहते-कहते गौरव रुक गए और लंबा पॉज लेने के बाद उन्होंने भले कंठ से कहा, "आई लव माय वाइफ।" इसके कुछ देर बाद एक अन्य पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए गौरव खन्ना के आंसू बह निकले। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बच्चे वाला सवाल पूछा, उस पर मैं अभी भी सेंटीमेंटल हो रहा हूं। मैं हर वो बात मानूंगा, जो मेरी बीवी कहती है। और अगर उसके लिए बच्चे नहीं हो रहे तो चलेगा, क्योंकि उसे नहीं चाहिए।"

2016 में हुई गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की शादी

गौरव खन्ना की पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है। शो में फैमिली स्पेशल वीक में वे घर के अंदर आई थीं और उन्होंने बच्चों के सवाल पर कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वे यह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि गौरव और आकांक्षा की शादी 24 नवम्बर 2016 को हुई थी। हाल ही में उनकी 9वीं वेडिंग एनिवर्सरी निकली है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से कितने रुपए लेकर बाहर हुईं मालती चाहर? जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ?