- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19 से कितने रुपए लेकर बाहर हुईं मालती चाहर? जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ?
Bigg Boss 19 से कितने रुपए लेकर बाहर हुईं मालती चाहर? जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ?
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, इसमें नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज़ बदेशा बाहर हुए तो अब दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के बाहर होने की खबर है।

मालती चाहर अचानक हुईं 'बिग बॉस 19' से बाहर?
रिपोर्ट्स की मानें तो मालती चाहर को मिड वीक इविक्शन के तहत 'बिग बॉस 19' से बाहर कर दिया गया है। सलमान खान ने पिछले हफ्ते जब शहबाज़ का इविक्शन किया था, तभी यह ऐलान कर दिया था कि गौरव को छोड़कर बाकी कंटेस्टेंट अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर अगले इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स बचपन में दिखते थे कैसे? देखें गौरव खन्ना से तान्या मित्तल तक की PHOTOS
'बिग बॉस 19' के घर में कितने दिन रहीं मालती चाहर?
मालती चाहर ने 'बिग बॉस 19' में 42वें दिन यानी 7वें हफ्ते में एंट्री ली थी। जबकि 15वें हफ्ते के बीच में ही उनका इविक्शन हो गया। वे घर के अंदर लगभग 58 से 59 दिन या लगभग 8 हफ्ते रहीं।
'बिग बॉस 19' से मालती चाहर ने कितनी कमाई की?
मालती चाहर 'बिग बॉस 19' के लिए कितनी फीस ले रही थीं? इस बात की आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे हर हफ्ते 1-3 लाख रुपए चार्ज कर रही थीं। अगर इस हिसाब से देखें तो 8 हफ्ते में उन्होंने 8 लाख से लेकर 24 लाख रुपए तक की कमाई की है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के 6 फाइनलिस्ट, जानिए किसकी कितनी फीस, 14 हफ़्तों में कितनी हुई कमाई?
मालती चाहर के पास कितनी संपत्ति है?
मालती चाहर की नेट वर्थ की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन दावा किया जाता है कि उनके पास लगभग 2-3 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
मालती चाहर कहां-कहां से करती हैं कमाई?
मालती चाहर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और वे 'जीनियस' और 'इश्क पशमीना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा वे फिल्ममेकिंग से भी कमाई करती हैं। उन्होंने 'ओ माएरी' जैसी फिल्म बनाई है। वे मॉडलिंग, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं। इसके अलावा वे शादी संबंधी प्रोजेक्ट जैसे अलग-अलग तरह के प्रोफेशनल काम भी करती हैं।