Bigg Boss 19 से कितने रुपए कमाकर बाहर हुए शहबाज़ बदेशा, कितनी है उनकी नेट वर्थ?
'बिग बॉस 19' से शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा बाहर हो गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जहां अशनूर कौर को शो से निकाला गया है तो कम वोट मिलने की वजह से शहबाज़ बदेशा इविक्ट हो गए हैं।जानिए शहबाज़ की फीस और कमाई…

'बिग बॉस 19' में कितने दिन रहे शहबाज़ बदेशा
शहबाज़ बदेशा ने 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। वे दूसरे हफ्ते में इस शो में शामिल हुए थे और 14वें हफ्ते में बाहर हो गए। कुल मिलाकर शहबाज़ ने 'बिग बॉस 19' में 12 हफ्ते का समय बिताया।
शहबाज़ बदेशा को BB19 में कितनी फीस मिल रही थी?
रिपोर्ट्स की मानें तो शहबाज़ बदेशा 'बिग बॉस 19' के लिए हर हफ्ते लगभग 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक चार्ज कर रहे थे। हालांकि, इसकी कहीं आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से अशनूर कौर ने कितनी कमाई की? हर हफ्ते ले रही थीं इतनी मोटी फीस
'बिग बॉस 19' से शहबाज़ की कुल कमाई कितनी हुई?
रिपोर्ट्स में शहबाज़ बदेशा की जितनी फीस का दावा किया जा रहा है, उसके हिसाब से देखें तो उन्होंने 12 हफ्ते में इस शो से 9.6 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की कमाई की है।
शहबाज़ बदेशा की नेट वर्थ कितनी है
फ़िल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शहबाज़ बदेशा के पास लगभग 7 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक की संपत्ति है। हालांकि, इसके बारे में कहीं कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: 'बेइज्ज़त' कर घर से निकाली गईं अशनूर कौर? वीडियो में देखें कैसे भड़के सलमान खान
शहबाज़ बदेशा की कमाई कहां-कहां से होती है?
शहबाज़ बदेशा की कमाई का मुख्य ज़रिया पंजाबी गाने हैं। वे सिंगर हैं और सोलो एल्बम रिलीज करते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए उनकी कमाई होती है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रियलिटी शोज से भी वे अच्छी-खासी रकम बटोरते हैं।