Bigg Boss 19: एलिमिनेशन नहीं हुआ तो आखिर क्यों घर से बाहर आ गए Pranit More

Published : Nov 01, 2025, 05:03 PM IST

Bigg Boss 19 के कप्तान प्रणित मोरे को गंभीर हेल्थ इश्यु की वजह से 31 अक्टूबर 2025 को शो से बाहर होना पड़ा। उन्हें डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनकी वापसी की संभावना बनी हुई है। 

PREV
16

बिग बॉस 19: प्रणित मोरे बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं। हालांकि उन्हें एलिमिनेट नहीं किया गया है। अब उनके तमाम फैंस सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उनके घर छोड़ने की वजह क्या है।

26

प्रणित मोरे बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा के बाद अब इस मामले पर अपडेट आई है। गौरव खन्ना, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के सपोर्ट से शहबाज बदेशा को हराकर बिग बॉस 19 के कप्तान बने स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे कथित तौर पर हेल्थ इश्यू की वजह से शो से बाहर हो गए हैं।

36

प्रणित मोरे को डेंगू होने की वजह से फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, वह दोबारा एंट्री कर सकते हैं या उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है। ऑफीशियल कंफर्मेशन का इंतजार है।

46

प्रणित एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं जो मराठी और हिंदी दोनों लैंग्वेज में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी कॉमेडी कंटेंट शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम पर, वे @rj_pranit और @maharashtrianbhau नाम से जाने जाते हैं।

56

वे अपने चैनल, प्रणित मोरे के जरिए YouTube पर भी एक्टिव हैं, जहां वे स्टैंड-अप परफॉर्मेंस और कॉमेडी स्केच अपलोड करते हैं। उनके वीडियो अक्सर रोज़मर्रा की लाइफ, cultural nuances और पर्सनल एक्सपीरिंस पर बेस्ड होते हैं। प्रणित देश भर में लाइव स्टैंड-अप परफॉर्मेंस भी देते हैं।

66

कथित तौर पर, प्रणित ने करियर पहले चार साल तक रेडियो जॉकी के रूप में काम किया था। वह पायलट बनना चाहते थे, लेकिन ग्रेजुएशन के दिनों में कैनवस लाफ कॉम्पिटिशन जीतने के बाद, उन्होंने कॉमेडियन बनने के बारे में सोचा। प्रणित फिल्म इवेंट को भी होस्ट करते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories