वे अपने चैनल, प्रणित मोरे के जरिए YouTube पर भी एक्टिव हैं, जहां वे स्टैंड-अप परफॉर्मेंस और कॉमेडी स्केच अपलोड करते हैं। उनके वीडियो अक्सर रोज़मर्रा की लाइफ, cultural nuances और पर्सनल एक्सपीरिंस पर बेस्ड होते हैं। प्रणित देश भर में लाइव स्टैंड-अप परफॉर्मेंस भी देते हैं।