Amitabh को क्यों मांगनी पड़ी स्नेहा किशोर से माफी?आखिर क्या हुआ KBC 17 में

Published : Oct 30, 2025, 11:27 PM IST

नासिक सेंट्रल जेल की क्लास 3 ऑफीसर स्नेहा किशोर काकुरे KBC17 में पहुंची ।  अमिताभ चौक में उनसे मुलाकात कर जेल की अंदरूनी दुनिया और सुविधाओं की जानकारी दी। अमिताभ उनके साहस और सोच से प्रभावित हुए, वहीं स्नेहा ने लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

PREV
18

महाराष्ट्र के चालीस गांव की कंटस्टेंट स्नेहा किशोर काकुरे फॉस्टेस्ट फिंगर जीतकर हॉट सीट तक पहुंची। वे रोने लगी तो अमिताभ ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए टिशू पेपर दिए। इस दौरान बिग बी ने थोड़ा डांटते हुए कहा कि वहां बैठे-बैठे क्यों रो रहींं थीं। यहां आकर रोना था।     

28

जब  स्नेहा किशोर काकुरे ने बताया कि वे महाराष्ट्र नासिक सेंट्रल जेल में प्रशासनिक अधिकारी क्लास 3 ऑफीसर ( जेल के अधिकारियों की सेलरी और मेटेनेंस ) हैं तोअमिताभ चौक गए…. उन्होंने कहा- वो पहले अब तक जो भी कहा उसके लिए माफ कर देना। हमें तो आपने डरा दिया...देखिए हर शख्स डर गया है।

38

बात खाने - पीने की निकली तो अमिताभ  ने बताया कि उनके घर पर इस समय कुछ म्यूजिकल कार्यक्रम चल रहा है। इसमें नाश्ते में साबूदाना बड़ा ..बड़ा पाव जैसे आयटम नाश्ते में आ रहे हैं। और ये बहुत टेस्टी लग रहा है। इस समय तो हम इसे रोजाना खा रहे हैं।

48

स्नेहा किशोर काकुरे ने शो पर बताया कि उनके माता- पिता को चिंता थी कि जेल में काम करने के बाद इसकी शादी होगी की नहीं। पहले ये पैरोल वाले सेक्शन में थी तो केवल कैदियों से इंटरेक्ट करना पड़ता था। वहां 3 हजार से ज्यादा कैदी थे। इसलिए थोड़ा चिंता होती थी, हालांकि बाद में ये सारी चिंताएं खत्म हो गईं।

58

अमिताभ ने उन्हें दूसरी लड़कियों के लिए बड़ी प्रेरणा बताया। वहीं स्नेहा ने कहा कि उनकी उम्र की लड़कियों को आगे बढ़ाया और पढ़ाया नहीं जाता । वहीं एक अन्य सवाल पर स्नेहा ने बताया आप असली ज़ेन जी है...जिस तरह आप बेबी बूमर चालीस के दशक के लोगों कहा जाता है। बाद में स्नेहा ने अमिताभ से मराठी में अपने चालीस गांव के लोोगों का नमस्कार कराया।

68

अमिताभ ने नासिक जेल का एक किस्सा भी सुनाया- महानायक ने कहा कि
नासिक जेल में शूटिंग हुई..कैदियों से बात करने पर पता चला कि कई बेगुनाह हैं, उनकी बातें सुनकर इमोशनल हो जाते हैं वो बताते हैं कि गलती हो गई...अब कभी ऐसा काम नहीं करेंगे। लेकिन ये तो कानून का प्रावधान है। जितनी सजा मुकर्रर की गई है वो तो पूरी करनी ही होगी।

78

अमिताभ को इस बात पर बड़ा आश्चर्य हुआ कि जेल के अंदर टीवी भी होती है। स्नेहा ने बताया कि हर बैरक में बड़ी स्क्रीन लगी हो ती है, कैदी भी अपना मनचाहा प्रोगॅाम देख सकते हैं। स्नेहा ने ऑफर किया कि आप जेल आइए हम आपको दिखता हैं है कि कैदियों को कितनी सुविधाएं मिलती है। आज का एपिसोड तो हर कैदी देखेगा।  

ये भी पढ़ें-

Amitabh के पैर छूने पर मिली धमकी! खालिस्तानियों के लिए क्या बोले Diljit Dosanjh
 

88

स्नेहा ने बताया कि नासिक जेल का फर्नीचर बहुत फेमस है। वे साड़ी भी बनाते हैं। लायब्रेरी चलाते हैं। कपड़ों  का कारखाना भी होता है। जेल के अंदर केंटीन होती है, वहां वो सामान खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

KJO और मलाइका अरोड़ा ने ऐसा क्या कह दिया, Shashi Tharoor ने दिया तगड़ा जवाब

Read more Photos on

Recommended Stories