अमिताभ ने नासिक जेल का एक किस्सा भी सुनाया- महानायक ने कहा कि
नासिक जेल में शूटिंग हुई..कैदियों से बात करने पर पता चला कि कई बेगुनाह हैं, उनकी बातें सुनकर इमोशनल हो जाते हैं वो बताते हैं कि गलती हो गई...अब कभी ऐसा काम नहीं करेंगे। लेकिन ये तो कानून का प्रावधान है। जितनी सजा मुकर्रर की गई है वो तो पूरी करनी ही होगी।