Bigg Boss 19 के लिए सलमान खान की फीस का खुलासा, ले रहे इतनी मोटी रकम कि बन जाएं 10 'कांतारा'!

Published : Oct 30, 2025, 01:36 PM IST

सलमान खान इन दिनों सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इस शो के लिए उनकी फीस की डिटेल वायरल हो रही है। वे इतनी मोटी रकम ले रहे हैं, जिसमें 'सैयारा' जैसे 4 और 'स्त्री 2' जैसी 3 और 'कांतारा' जैसी 10 फ़िल्में बन सकती हैं। 

PREV
15
सलमान खान 16वीं बार कर रहे 'बिग बॉस' को होस्ट

सलमान खान 'बिग बॉस 19' के होस्ट हैं। यह लगातार 16वां मौक़ा है, जब वे इस शो की कमान संभाल रहे हैं। 'बिग बॉस' पहला सीजन अरशद वारसी, दूसरा सीजन शिल्पा शेट्टी और तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। चौथे सीजन में पहली बार सलमान खान ने इस शो में एंट्री ली और फिर कभी उन्होंने इसे नहीं छोड़ा।

25
'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान की फीस कितनी है?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सलमान खान 'बिग बॉस 19' के लिए पूरे सीजन के 120 करोड़ रुपए से लेकर 150 करोड़ रुपए तक चार्ज कर रहे हैं। इस मामले पर प्रोड्यूसर ऋषि नेगी (प्रोडक्शन कंपनी बनिजय एशिया से) और एंडेमोलशाइन इंडिया ने भी प्रतिक्रिया दी है।

35
'बिग बॉस 19' के प्रोड्यूसर ने सलमान खान की फीस पर क्या कहा?

इंडिया टुडे से बातचीत में प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने कहा, "यह कॉन्ट्रैक्ट उनके और जियो हॉटस्टार के बीच हुआ है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन ये जो भी अफवाह है, वह जो भी है, वे (सलमान खान) हर रकम के लायक हैं। मेरे लिए वे जब तक भी मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं खुश हूं।"

45
सलमान खान की फीस में बन जाएंगी 'कांतारा' जैसी 10 फ़िल्में

अगर वाकई सलमान खान को 'बिग बॉस 19' के लिए 120-150 करोड़ रुपए मिले हैं तो यह इतनी मोटी रकम है, जिसमें 'सैयारा' (2025) जैसी 3-4 , 'स्त्री 2' (2024) जैसी 2-3 और 'कांतारा' (2022) जैसी 8-10 फ़िल्में बनाई जा सकती हैं। बता दें कि इन फिल्मों का बजट क्रमशः 40 करोड़ रुपए, 60 करोड़ रुपए और 16 करोड़ रुपए था।

55
क्या सलमान खान छोड़ने वाले हैं 'बिग बॉस'

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि सलमान खान 'बिग बॉस' छोड़ने वाले हैं। इस पर भी प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "कई बार उन्हें ऐसा लगा कि वे अब यह शो नहीं कर सकते। लेकिन अब वे इससे भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं। आप देख सकते हैं कि वे स्टेज पर जिस तरह से इन्वॉल्व होते हैं, वह उनके अंदर से आता है।" नेगी का बयान कहीं ना कहीं यह इशारा करता है कि सलमान का फिलहाल इस शो को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

Read more Photos on

Recommended Stories