सुपर संदूक में कंटस्टेंट 9 सवालों के सही जवाब दिए। बस एक गलत जवाब से वे अमिताभ के घर डिनर के मौके से चूक गए। पर पत्नी ने बिग बी से ब्रेकफास्ट करने की गुजारिश की, तो अमिताभ ने मान लिया । वे किसी दूसरे तरीके से इस फैमिली को ब्रेकफास्ट कराएंगे। कंटस्टेंट ने 12.50 लाख के सवाल पर क्विट किया। ईनाम की राशि जीती, 7.50 लाख । हालांकि जो उत्तर उन्होंने गैस किया, वो सही था।