किसे कहा जाता है क्रिकेट का अमिताभ बच्चन, KBC में क्यों चौंक गए BIG B

Published : Oct 29, 2025, 10:53 PM IST

KBC में 29 अक्टूबर एपिसोड में बैतूल के शिक्षक ने विराट कोहली को 'क्रिकेट का अमिताभ बच्चन' कहा, जिससे खुद अमिताभ हैरान हुए। कंटेस्टेंट ने अपनी लव स्टोरी भी शेयर की—पत्नी को इंप्रेस करने के लिए 100+ ग्रीटिंग कार्ड भेजे.

PREV
110

कौन बनेगा करोड़पति का 29 अक्टूबर का एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा। इसमें पहले कंटस्टेंट के रूप में बैतूल के सारणी से आए एक शिक्षक हॉट सीट तक पहुंचे। कोचिंग के साथ मोटिवेसनल क्लासेस भी संचालित करते हैं। उनका मानना है कि पैसे तो कमाए जा सकते हैं. लेकिन देश की नींव बनानी भी जरुरी है।

210

शिक्षक महोदय से एक सवाल पूछा गया कि साल 2011 के वर्ल्ड कप में पार्टीसिपेट करने वाले क्रिकेटर में से इस समय कौन से किकेटर अभी भारतीय टीम में एक्टिव हैं। चार ऑप्शन में विराट कोहली, आर अश्विन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का नाम था।

310

शिक्षक महोदय से एक सवाल पूछा गया कि साल 2011 के वर्ल्ड कप में पार्टीसिपेट करने वाले क्रिकेटर में से इस समय कौन से किकेटर अभी भारतीय टीम में एक्टिव हैं। चार ऑप्शन में विराट कोहली, आर अश्विन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का नाम था।

410

इस सवाल के जवाब में कंटस्टेंट ने पहले कहा कि इंडियन टीम में एक को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, दूसरे को आप क्रिकेट का अमिताभ बच्चन कह सकते हैं। और वे हैं विराट कोहली...इस पर अमिताभ बहुत आश्चर्य जताया । दरअसल जिस तरह से कंटस्टेंट ने अमित जी की तारीफ की, मिलेनियम स्टार इससे झेंप से गए।

510

इस  कंटस्टेंट ने अपनी लव स्टोरी को अमिताभ को बताया, कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के पहले मनाया था। उन्होंने कुछ महीनों में सैकड़ों ग्रीटिंग कार्डं उन्हें भेजे थे। इसमें अमिताभ के गाने की लाइने भी थी- वो थी-- मैं और मेरी तन्हाई...अक्सर ये बातें…करती हैं। 

610

शिक्षक महोदय ने बताया कि वे एक पार्टी में मिली थीं.. लैंड लाइन में बातें होने लगी। इसके बाद डेढ़ महीने तक बात चलती रही। फिर एंगेजमेंट और शादी के बाद 6 महीने तय हुई। इसके बाद उन्होंने लेटर 60 से 70 और 100 से ज्यादा ग्रीटिंग कार्ड भेजे थे..ऑडियो कैसेट भेजते थे....जिसमें- मैं और मेरी तन्हाई गाना सबसे पहले रिकॉर्ड होता था। फिर गाने होते थे...जैसे- चांदनी रात में ...इस तरह के रोमांटिक गाने शामिल होते थे।

710

इस कहानी के बाद अमिताभ का कमेंट भी जोरदार रहा रहा। जब उन्होंने कहा कि हमारे गानों का कहां-कहां उपयोग हो रहा है ..आज पता चल रहा है। इस पर पत्नी जी शर्मा गई । 

810

सुपर संदूक में कंटस्टेंट 9 सवालों के सही जवाब दिए। बस एक गलत जवाब से वे अमिताभ के घर डिनर के मौके से चूक गए। पर पत्नी ने बिग बी से ब्रेकफास्ट करने की गुजारिश की, तो अमिताभ ने मान लिया । वे किसी दूसरे तरीके से इस फैमिली को ब्रेकफास्ट कराएंगे। कंटस्टेंट ने  12.50 लाख के सवाल पर क्विट किया। ईनाम की राशि जीती, 7.50 लाख । हालांकि जो उत्तर उन्होंने गैस किया, वो सही था।  

910

शिक्षक की पत्नी ने अमिताभ बच्चन को बताया कि, 17 के थे.. तो आपकी 70 की फिल्में देखते हैं। इसके बाद इस कंटस्टेंट ने अमिताभ पर पिक्चराइज गाना सुनाया, जो गाकर वो अक्सर पत्नी को चिढाते थे। ये गाना है- तू मायके मत जइयो मत जइयो मेरी जान….

1010

 इन तमाम बातों को कंटस्टेंट ने जिस लहजे में कहा। वो अंदाज अमिताभ बच्चन को भा गया। उन्होंंने कहा कि आप दोनों की प्रेम कहानी सुनकर बहुत अच्छा लगा रहा है। ये खेल तो होता रहेगा...लेकिन आपसे बात होती रही हमतो यही चाहते हैं। इसक बाद कंटस्टेंट ने अमिताभ पर एक कविता सुनाई।

Read more Photos on

Recommended Stories