वीरेंद्र राजदान ने 'महाभारत' में विदुर की भूमिका निभाई थी। उनका साल 2003 में निधन हो गया था।
आपको बता दें ‘महाभारत’ के कई कलाकार अब गुमनाम जिंदगी बिता रहे हैं। सीरियल में ‘कुंती’ का रोल निभाने वाली नाजनीन, ‘रोमा मानेक’, ‘चांदनी शर्मा’, ‘समीर चित्रे’ और ‘सहदेव’ जैसे कलाकार आज पूरी तरह सुर्खियों से दूर हैं।