Bigg Boss 19: कौन हैं शो के टॉप 10 कंटेस्टेंट? जानें जनता ने किसे बैठाया नंबर 1 की गद्दी पर

Published : Oct 28, 2025, 07:30 PM IST

'बिग बॉस 19' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की वजह घर के 9 सदस्य नॉमिनेटेड हैं। इस बीच बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं इसमें किसने टॉप पर अपनी जगह बनाई है।

PREV
111
कौन हैं शो के टॉप 10 कंटेस्टेंट?

'बिग बॉस 19' के टॉप 10 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी लिस्ट में किसे नंबर 1 की पोजीशन मिली है।

211
शबाहज बदेशा

'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे शबाहज बादेशा का नाम इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है।

311
मालती चाहर

'बिग बॉस 19' में मालती चाहर भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पा रही हैं। इस लिस्ट में उन्हें 9वीं पोजीशन मिली है।

411
मृदुल तिवारी

मृदुल तिवारी का नाम इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। मृदुल की कैप्टेंसी को लोग कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं।

511
तान्या मित्तल

तान्या मित्तल की बड़ी-बड़ी बातें और साड़ियां लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं। उन्हें इस लिस्ट में सातवां स्थान मिला है।

611
प्रणित मोरे

प्रणित मोरे ने घर वालों को अपनी कैप्टेंसी से खूब एंटरटेन किया है। उन्हें इस लिस्ट में छठी पोजीशन मिली है।

711
अमाल मलिक

पॉपुलर सिंगर अमाल मलिक को इस लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है।

811
अशनूर कौर

अशनूर कौर शो में अभिषेक बजाज के साथ ही नजर आती हैं। वहीं फैंस भी उनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद करते हैं। ऐसे में इस लिस्ट में उन्हें चौथी पोजिशन मिली है।

911
गौरव खन्ना

गौरव खन्ना ने अब अपना गेम प्लान चेंज कर दिया है। इस वजह से लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। इस लिस्ट में उन्हें तीसरा नंबर मिला है।

1011
फरहाना भट

फरहाना भट्ट घर में अपने लड़ाई झगड़ों की वजह से काफी चर्चा में आ गई हैं। उन्हें पॉपुलैरिटी चार्ट में दूसरा स्थान मिला है।

1111
अभिषेक बजाज

अभिषेक बजाज का नाम पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में पहले नंबर पर है।

Read more Photos on

Recommended Stories