- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Satish Shah की प्रेयर मीट में हर आंख नम, 10 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
Satish Shah की प्रेयर मीट में हर आंख नम, 10 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि किडनी फेलियर की वजह से उनकी जान गई। वहीं, बीती शाम उनको श्रद्धाजंलि देने प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए।

सतीश शाह की प्रेयर मीट
सतीश शाह के निधन के तीसरे दिन मुंबई जलाराम हॉल, जुहू, मुंबई में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नीचे देखें फोटोज…
सतीश शाह की प्रेयर मीट में शत्रुघ्न सिन्हा
सोमवार को मुंबई में आयोजित सतीश शाह की प्रेयर मीट में सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर शाह को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें... Satish Shah की प्रेयर मीट का वो सबसे खास पल, जिसने भी देखा हो गया इमोशनल
रजा मुराद ने जताया शोक
रजा मुराद भी सतीश शाह की प्रेयर मीट में शामिल हुए। इस मौके पर रजा ने शोक व्यक्त कर शाह को याद दिया। वे काफी उदास नजर आए।
पत्नी के साथ जॉनी लीवर
सतीश शाह की प्रेयर मीट में जॉनी लीवर भी पत्नी के साथ नजर आए। कपल ने शाह को याद कर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।
साराभाई वर्सेस सारभाई एक्टर सुमित राघवन
साराभाई वर्सेस सारभाई के एक्टर सुमित राघवन भी सतीश शाह के परिवार को सपोर्ट करने प्रेयर मीट में पहुंचे थे।
सुप्रिया पिलगांवकर-पूनम ढिल्लो
सतीश शाह की प्रेयर मीट में सुप्रिया पिलगांवकर और पूनम ढिल्लो भी शामिल हुईं। दोनों के चेहरे पर काफी उदास नजर आए।
सुप्रिया पाठक-शैलेश लोढ़ा
सुप्रिया पाठक और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके शैलेश लोढ़ा भी सतीश शाह की प्रेयर मीट में शामिल हुए।
पत्नी के साथ डेविड धवन
सतीश शाह की प्रेयर मीट में डायरेक्टर डेविड धवन पत्नी लाली के साथ पहुंचे थे। उनके साथ रूमी जाफरी भी थे। वहीं, अगंद देसाई भी इस मौके पर स्पॉट हुए।
राकेश रोशन और रूपाली गांगुली
सतीश शाह की प्रेयर मीट में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन भी शामिल हुए। वहीं, रूपाली गांगुली भी इस मौके पर नजर आईं।
शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी
शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी बेटी कंचन के साथ सतीश शाह की प्रेयर मीट में पहुंची थीं। वहीं, पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लो भी स्पॉट हुईं।
ये भी पढ़ें... Satish Shah Funeral: अंतिम विदाई देने पहुंचे टीवी-बॉलीवुड स्टार्स, हर चेहरे पर दिखी उदासी