तमिल फिल्म 'इडली कढ़ाई' में धनुश लीड रोल में हैं। वहीं इसकी कहानी भी उन्होंने लिखी और निर्देशित की है। इस फिल्म में धनुष के साथ-साथ अरुण विजय, सत्यराज, पी. समुथिरकानी, निथ्या मेनन, शालिनी पांडे, राजकिरण और आर. पार्थिबन भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 29 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी।