दीपिका पादुकोण काफी समय से लाइमलाइट में हैं। उन्होंने काम के घंटे तय करने को लेकर आवाज उठाई थी। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया था। वे कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से आउट हो गई हैं। अब इसी फिल्म के मेकर्स ने ऐसी हरकत की कि फैन्स भड़क गए। 

दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने कुछ नहीं बल्कि फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने ऐसा कुछ कर दिया है, जिससे दीपिका के फैन्स भड़क गए हैं और वे मेकर्स पर भड़ास निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका काफी समय से फिल्म की शूटिंग के घंटे तय करने को लेकर आवाज उठा रही है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वे आखिरी बार 2024 में आई तीन फिल्में फाइटर, कल्कि 2989 एडी और सिंघम अगेन में नजर आईं थी।

क्या किया कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। फिर इसका सीक्वल अनाउंस हुआ, जिसमें पहली फिल्म वाली ही स्टारकास्ट थी। हालांकि, जैसे ही दीपिका ने 8 घंटे काम का समय तय करने की बात कही, उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया। अब फिल्म मेकर्स ने जो किया उसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। खबरों की मानें तो ओटीटी पर स्ट्रीम फिल्म की क्रेडिट लिस्ट में से दीपिका का नाम हटा दिया गया है। एक फैन ने जैसे इसका वीडियो शेयर किया जिसे देखते ही लोग आग बबूला हो गए और मेकर्स पर भड़ास निकालने लगे। दीपिका के सपोर्ट में एक यूजर ने प्रोडक्शन कंपनी विजयंती फिल्म्स पर भड़ास निकालते हुए लिखा-सबसे घटिया प्रोडक्शन हाउस। काविश नाम के यूजर ने लिखा- क्या वाकई दीपिका का नाम हटाने से फिल्म में उनका असर कम होगा? डेविड एलेक्स नाम के यूजर ने लिखा- ये एक बहुत ही छोटी सोच का नमूना है। एक यूजर ने पूछा- अब अगला कदम क्या होगा? क्या एआई का यूज करके उनके चेहरे की जगह किसी और का चेहरा लगा दोंगे? मुझे हैरानी नहीं होगी! इसी तरह अन्य ने भी जमकर भड़ास निकाली।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें... Kalki 2898 AD Part 2 पर बड़ा अपडेट: दीपिका पादुकोण के आउट होते ही इस एक्ट्रेस को मिली फिल्म

फिल्म कल्कि 2898 एडी के बारे में

कल्कि 2898 एडी 2024 में रिलीज हुई थी। ये तेलुगु भाषा की एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसके डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। इसे वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनाया गया था। इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी लीड रोल में हैं। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1100 करोड़ का बिजनेस किया था। ये 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म थी।

ये भी पढ़ें... 'मैं अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं', 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर क्या बोलीं दीपिका पादुकोण