दीपिका पादुकोण ने ‘कल्कि 2898 AD’ में सुमति का किरदार निभाया था। दूसरे पार्ट में उनका किरदार और बड़ा होने वाला था। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही वे इससे बाहर हो गईं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को उनकी रिप्लेसमेंट मिल गई है।
kalki 2898 AD पार्ट 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जबसे दीपिका पादुकोण इस फिल्म से बाहर हुई हैं, तभी से सबके जेहन में एक ही सवाल है कि फिल्म में उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने हीरोइन की तलाश लगभग पूरी कर ली है। कुछ समय पहले दीपिका ने क्रिएटिव और कमिटमेंट डिफ़रेंसेस के चलते इस फिल्म से किनारा कर लिया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मेकर्स ने ही दीपिका को फिल्म से हटाने का फैसला लिया। खैर, उन्होंने फिल्म में सुमति के रोल के लिए एक यंग और बेहद टैलेंटेड हीरोइन को लेने का फैसला लिया है।
Kalki 2898 AD में किसने किया दीपिका पादुकोण को रिप्लेस?
लेट्स सिनेमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण वाले रोल में मेकर्स ने आलिया भट्ट को कास्ट करने का फैसला लिया है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह पहला मौक़ा होगा, जब आलिया भट्ट प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। अमिताभ बच्चन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' के बाद उनकी यह दूसरी फिल्म होगी। वहीं नाग अश्विन के साथ भी उनका पहला कोलैबोरेशन होगा।

दीपिका पादुकोण क्यों हुईं 'कल्कि 2898 2' के सीक्वल से बाहर?
दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2898 AD' पार्ट 2 से बाहर होने की जानकारी मेकर्स ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया जाता है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 AD के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफ़र के बावजूद हम पार्टनरशिप नहीं बना पाए। कल्कि 2898 AD जैसी फिल्म कमिटमेंट्स और उससे भी कही ज्यादा की हकदार है। हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।" बताया जाता है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड रखी थी, जो मेकर्स ने नहीं मानी और वे फिल्म से अलग हो गईं।
यह भी पढ़ें : 'मैं अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं', 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर क्या बोलीं दीपिका पादुकोण
Kalki 2898 AD के बारे में
'कल्कि 2898 AD' 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हासन, दिशा पाटनी और सास्वत चटर्जी जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। फिल्म ने भारत में नेट 646.31 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1042.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
FAQs
‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल से क्यों बाहर हुईं दीपिका पादुकोण?
दीपिका पादुकोण क्रिएटिव और कमिटमेंट डिफ़रेंसेस के चलते ‘कल्कि 2898 AD’ का हिस्सा नहीं बन सकीं।
Kalki 2898 AD के सीक्वल में क्या होगा आलिया भट्ट का रोल?
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में सुमति का किरदार निभाती दिखेंगी। पिछले पार्ट में इस रोल में दीपिका पादुकोण थीं।
कल्कि 2898 AD ने कितनी कमाई की थी?
2024 में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 AD’ ने भारत में नेट 646.31 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1042.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
