Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अमाल मलिक की बुलाई GF? बिग बॉस में दिखा नया ट्विस्ट

Published : Aug 30, 2025, 11:17 PM IST
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

सार

बिग बॉस 19 में पहला वीकेंड का वार 30 अगस्आत को हुआ। इसमें मृदुल-नतालिया ने प्यार का इज़हार किया। वहीं कुनिका ने पहली बार कैप्टन की जिम्मेदारी संभाली। अमल के लिए सलमान ने उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में चवाइस पेश कीं।   

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' में 30 अगस्त को पहला वीकेंड का वार था। इसमें एक जोड़ी तो फिक्स हो गई हैं। मृदुल तिवारी और नतालिया के बीच तो खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार हो गया है। वहीं अमाल मलिक के लिए भी सलमान ने गर्ल फ्रेंड तलाश करना शुरु कर दिया है। इस सीजन में टीवी और बॉलीवुड कुनिका सदानंद को पहली बार कैप्टन बनीं हैं। दूसरी हाइलाइट की बात करें तो शो पर टाइगर श्रॉफ अपनी मूवी बागी 4 के प्रमोशन के लिए को-एक्ट्रेस के साथ सेट पर आए। इस दौरान अमल मलिक ने इस फ्रेंचाइजी मूवी की पहली मूवी के लिए टाइगर के लिए प्लेबैक गाने का मुखड़़ा, मैं तेरा बन चुका हूं....सब तेरा.. सुनाया। इसकी तारीफ खुद सलमान खान ने की।

अमल के लिए सलमान ने बुलाई कई लड़कियां

सलमान खान ने सिंगर अमाल मलिक से कहा कि यदि उन्होंने कुछ लिखा है तो सुनाए। इस पर सिंगर ने दो लाइन सुनाई, जिसपर भाईजान ने कहा  ये मेरा हो गया। इसके बाद उन्होंने सिंगर की टांग खींचते हुए कहा कि वो एक सॉन्ग सुनाए, वो जहां होंगी आपके नजदीक आ जाएंगी। इसके बाद अमाल ने गाया- कौन तुझे इतना प्यार करेगा, जितना मैं करता हूं। 

बता दें कि अमल ने इससे पहले अपने प्यार के लिए कलर्स चैनल पर स्पेशल मैसेज दिया था। अब सलमान ने शो पर उनकी गर्ल फ्रेंड से मिलाने का वादा करते हुए एक लड़की को स्टेज पर बुलाया।  इसके बाद अमल की उम्मीद के विपरीत लड़की आती है, जिसे देखकर वो थोड़ा निराश हो जाते हैं। बोलते हैं, ये अलग मॉडल हो गया। हालांकि खुद को संभालते हुए कहते हैं, इनके साथ पहली मुलाकात हो रही है, लेकिन आप बहुत क्यूट हो। इसके बाद सलमान थोड़ा नया ट्विस्ट पैदा करते हैं। वे क्रू मेंबर्स की गर्ल्स बुलाते हैं। बतातें हैं कि उनके पास 350 कॉल्स आए हैं। फिर सिंगर से पूछते हैं कि क्या ये थीं? तो अमल रिप्लाई करते हुए कहते हैं, ये तो स्वयंवर हो गया। आखिर में सलमान रहते हैं, चिंता नहीं करो मिलेगी। हम तलाश रहे हैं। 

 


ये भी पढ़ें- 

जब पाई-पाई को मोहताज थे शाहरुख खान तब रोते हुए कही थी एक बड़ी बात, जो आज सब साबित हो गई
 

वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने कंटस्टेंट प्रणित मोरे को नसीहत दी, वहीं इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को यूनिक टाइटल दिए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 से निकलते ही 5 सेलेब्स की दोस्ती में आई दरार, देखें लिस्ट
कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?