Bigg Boss 19 के लिए 21 कंटेंस्टेंट के नाम रिवील, पर कितने कन्फर्म इस पर बड़ा सस्पेंस

Published : Jul 02, 2025, 09:31 AM IST
salman khan bigg boss 19

सार

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। शो से जुड़ी अपडेट्स सामने आती रहती है। इसी बीचशो के 21 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आई, हालांकि इसें फाइनल कितने है इस पर अभी सस्पेंस बना है। 

Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान एक बार फिर अपने विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) के साथ धमाका करने की तैयारी में हैं। जैसे-जैसे शो की प्रीमियर डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे इससे जुडे़ अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं। वहीं, फैन्स भी शो से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए बेताब रहते हैं। फैन्स सबसे ज्यादा इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से प्रतिभागी देखने मिलेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इसी बीच करीब 21 प्रतिभागियों के टेंटेटिव नामों की लिस्ट सामने आई हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में...

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

वैसे, तो अभी तक बिग बॉस 19 के मेकर्स ने किसी भी कंटेस्टेंट के फाइनल नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन फिर करीब 21 प्रतिभागियों के नामों की एक लिस्ट सामने आई है। जो लिस्ट सामने आई है, उसमें राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, हैदराबादी किरक खाला उर्फ ​​प्रिया रेड्डी, अलीशा पंवार, मिकी मेकओवर, राज कुंद्रा, मुनमुन दत्ता, गौरव तनेजा उर्फ ​​फ्लाइंग बीस्ट, कनिका मान, अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​रिबेल किड, डेजी शाह, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, खुशी दुबे, अरिश्फा खान, शरद मल्होत्रा, तनुश्री दत्ता, पारस कलनावत, ममता कुलकर्णी, मून बनर्जी, शशांक व्यास के नाम हैं। वैसे, आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के घर में 16 से 18 प्रतिभागी ही एंट्री करेंगे। मेकर्स अभी कंटेस्टेंट्स को लाइनअप कर रहे हैं और जल्दी ही फाइनल नाम रिवील किए जाएंगे।

क्या बिग बॉस 19 के लिए कन्फर्म हुई हबूबू एआई डॉल?

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एक बड़े ट्विस्ट के साथ पहली बार एक गैर-मानव प्रतियोगी भी शामिल हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूएई की पहली एआई रोबोट डॉल हबूबू, बिग बॉस 19 के प्रतियोगियों के साथ घर में एंट्री कर सकती है। हालांकि, इस पर भी अभी मेकर्स ने कोई कन्फर्मेंशन नहीं दी है।

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के बारे में

बिग बॉस 19 को लेकर पहले कहा गया था कि ये इस बार करीब साढ़े 5 महीने तक चलेगा, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो शो साढ़े तीन महीने का ही रहेगा। उसके बाद इसका ओटीटी एक्सटेंशन होगा। इस बार शो की थीम रिवाइंड है। इसमें इस बार सीक्रेट रूम ट्विस्ट भी वापस आने वाला है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार दर्शक प्रतियोगियों को नामांकित करेंगे, जबकि घर के सदस्यों के पास एविक्शन का फैसला करने का अधिकार होगा। सलमान खान द्वारा जल्द ही प्रोमो शूट करने की उम्मीद है। बता दें कि शो का प्रीमियर अगस्त में होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 से निकलते ही 5 सेलेब्स की दोस्ती में आई दरार, देखें लिस्ट
कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?