Panchayat 4 में Kiss सीन देते वक्त कैसा था 'रिंकी' हाल, हो रही थी इस बात की चिंता

Published : Jul 01, 2025, 04:59 PM ISTUpdated : Jul 01, 2025, 05:08 PM IST
Panchayat 4 Rinki Kiss

सार

पंचायत 4 में रिंकी और सचिव जी के Kiss सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। सान्विका पूजा सिंह, जिन्होंने रिंकी का किरदार निभाया, ने बताया कि इस सीन के लिए उन्हें दो दिन सोचना पड़ा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि असल में Kiss नहीं हुआ।

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत 4' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस सीरीज में ड्रामा है, पॉलिटिक्स है और सचिव जी और रिंकी का रोमांस है। जी हां, सचिव अभिषेक त्रिपाठी का रोल करने वाले जीतेंद्र कुमार और रिंकी दुबे की भूमिका में दिख रहीं सान्विका पूजा सिंह का रोमांस लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। दोनों ने 'पंचायत 4' में एक Kiss सीन भी दिया है। लेकिन सान्विका के लिए ऐसा करना आसान नहीं था। उनकी मानें तो Kiss सीन देने का फैसला लेने में उन्हें दो दिन का वक्त लगा था।

‘पंचायत 4’ के Kiss सीन पर बोलीं सान्विका पूजा सिंह

सान्विका पूजा सिंह ने जस्ट टू फ़िल्मी से बातचीत में बताया कि उन्हें कहानी सुनाते वक्त में इस Kiss सीन के बारे में नहीं बताया गया था। हालांकि, बाद में डायरेक्टर अक्षत ने उनसे कहा कि मेकर्स सीरीज में उनके और जीतेंद्र कुमार के बीच एक Kissing सीन डालना चाहते हैं। जवाब में उन्होंने सोचने के लिए दो दिन का वक्त मांगा कि वे यह सीन करने में सहज होंगी या नहीं?

पहले अलग था ‘पंचायत 4’ का Kiss सीन?

बकौल सान्विका, "पहले सीन अलग था। दोनों कार में होते हैं, नीचे गिरते हैं और फिर Kiss करते हैं। फिर मैंने सोचा कि पंचायत के दर्शक सभी तरह के हैं। लेकिन ज्यादातर फैमिली ऑडियंस है। मैं इस चिंता में थी कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे और मैं खुद भी सहज नहीं थी। इसलिए उस वक्त मैंने मना कर दिया। लेकिन जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने वह सीन हटा दिया। लेकिन एक टैंक सीन इसमें इन्सर्ट कर दिय, जो हमने एक दिन पहले शूट किया था। उन्होंने कहा कि हम इसे गलत तरीके से नहीं दिखाएंगे और खूबसूरती से इसे शूट करेंग। लेकिन जब हम शूटिंग कर रहे थे तो यह अजीब लगा।"

सान्विका पूजा सिंह ने की जीतेंद्र कुमार की तारीफ़

सान्विका ने Kiss सीन की शूटिंग को लेकर आगे कहा, "जीतू (जीतेंद्र कुमार) बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराया। अब तक इस बारे में परिवार से कोई बात नहीं हुई है। लेकिन वे मुझे बहुत समझते हैं। वे इससे निपट लेंगे।" सान्विका ने इस बातचीत में यह भी कहा कि सीन के लिए उन्होंने असल में Kiss नहीं किया। वे कहती हैं, "ऐसा नहीं था कि हमने असल में Kiss किया।" उन्होंने इस सीन की तुलना पुरानी फिल्मों के सीन से की, जहां हीरो-हीरोइन के बीच Kiss सीन को दिखाने के लिए दो फूलों को एक-दूसरे से छूते हुए दिखाया जाता था।

सान्विका पूजा सिंह 'पंचायत' के चारों सीजन में दिखाई दीं। हालांकि, पहले दो सीजन में उनका छोटा रोल था। लेकिन पिछले दो सीजन में वे मुख्य स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र
Hina Khan ने किस शो से की सबसे ज्यादा कमाई? नेट वर्थ और हर महीने की इनकम भी जानिए