Shefali Jariwala ने मौत से पहले ली थी यह दवा, दोस्त पूजा ने बताई उस रात की कहानी

Published : Jul 01, 2025, 02:12 PM ISTUpdated : Jul 01, 2025, 02:13 PM IST
Shefali Jariwala Death Real Reason

सार

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने सबको चौंका दिया है। उनकी दोस्त पूजा घई ने बताया कि डिनर के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनका निधन हो गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

‘कांटा लगा गर्ल’ यानी शेफाली जरीवाला की मौत पर हर दिन कुछ ना कुछ खुलासा हो रहा है। अब एक्ट्रेस की दोस्त पूजा घई ने एक बातचीत के दौरान उनके आखिरी लम्हों के बारे में बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान पूजा ने बताया है कि शेफाली ने अच्छे से खाना खाया और फिर कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ गई। 42 साल की शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात को हुआ। अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और डांसर की मौत ने उन्हें जानने वाले हर शख्स को हैरान कर दिया है। अब तक उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है।

मौत वाली रात शेफाली जरीवाला को क्या हुआ था?

शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "वाकई क्या हुआ? यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा। लेकिन मैंने जो उनकी फैमिली से समझा वह यह है कि उन्होंने डिनर किया और पराग (त्यागी, शेफाली के पति) को कुत्ते को घुमाने के लिए कहा। जैसे ही वे नीचे गए, नौकरानी ने उन्हें बुलाया और कहा-दीदी को ठीक नहीं लग रहा।"

शेफाली की नाड़ी चल रही थी, आंखें बंद थीं

पूजा घई की मानें तो उस वक्त पराग ग्राउंड फ्लोर पर थे। उन्होंने अपने कुत्ते को नौकरानी के हवाले किया और घर की ओर दौड़े। बकौल पूजा, "पराग ने बताया कि शेफाली की नाड़ी चल रही थी। लेकिन आंखें नहीं खुद रही थीं। उनके शरीर में मृत इंसान की तरह वजन था। उन्हें तुरंत एहसास हो गया कि कुछ तो गड़बड़ है। वे तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए और उनके पैरेंट्स को भी बुला लिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।"

क्या शेफाली जरीवाला ले रही थीं एंटी एजिंग दवा?

यह पूछे जाने पर शेफाली की दोस्त पूजा ने कहा कि इस तरह का इलाज लेना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात नहीं है। मौत वाले दिन शेफाली ने कौन-सी दवा ली थी? इसके जवाब में पूजा ने कहा, "उस रोज़ उन्होंने विटामिन C IV ड्रिप ली थी। लेकिन यह आम बात है। हम सभी विटामिन सी लेते हैं। कोविड के बाद लोगों ने सतत रूप से विटामिन सी लेना शुरू कर दिया है। मैं भी यह लेती हूं। कुछ लोग गोली लेते हैं तो कुछ लोग इसे IV ड्रिप के जरिए लेते हैं।"

पूजा के मुताबिक़, जब वे शेफाली के घर गई थीं, तब पुलिस ने उस शख्स को बुलाया था, जिसने उन्हें विटामिन सी IV ड्रिप लगाई थी। वे कहती हैं, "मुझे बस इतना याद है कि जब मैं उनके (शेफाली) घर थी, तब पुलिस ने उन्हें ड्रिप लगाने वाले शख्स को बुलाया था, ताकि यह पता चल सके कि वे कौन-सी दवा ले रही थीं। इसी दौरान मुझे पता चला कि उन्हें IV ड्रिप लगाई गई थी।" रिपोर्ट्स की मानें तो एक-दो दिन में शेफाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे उनकी मौत की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?