'बिग बॉस 19' को ऑन-एयर हुए पांच हफ्ते हो गए हैं। तब से यह शो चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शो के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने अपने अकाउंट पर पांचवें हफ्ते की पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। ऐसे में आइए कौन से कंटेस्टेंट टॉप पर हैं।
कैप्टेंसी टास्क के दौरान अशनुर कौर ने जिस तरीके से फरहाना भट्ट को जवाब दिया, वो लोगों को काफी मजेदार लगा। ऐसे में पॉपुलैरिटी लिस्ट में उन्हें पांचवां स्थान मिला है।
25
प्रणित मोरे
प्रणित मोरे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें चौथी पोजीशन मिली है। प्रणित मोरे के वन लाइन कॉमिक स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया है।
35
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' में पिछले हफ्ते कैप्टेंसी का टास्क तो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीत लिया। टास्क हारने के बाद उनकी स्पीच ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली।
बसीर अली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है। आवेज दरबार संग अपनी लड़ाइयों की वजह से बसीर पूरे हफ्ते खूब चर्चा में रहे हैं।
55
अभिषेक बजाज
अभिषेक बजाज को 'बिग बॉस 19' में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में उनका नाम पहले नंबर पर आ गया है। जब से वो कैप्टन बने हैं, तब से लोग उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है।