Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने खोला गौरव खन्ना का कच्चा चिट्ठा, टूटी मां-बेटे की जोड़ी

Published : Aug 29, 2025, 12:42 AM IST
bigg boss 19 episode 4 written update rift between kunika sadanand gaurav khanna

सार

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ये और ज्यादा हंगामेदार हो रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की बुराई करने या फिर आपस में झगड़ने का कोई मौके नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार का एपिसोड भी काफी दिलचस्प रहा। 

Bigg Boss 19 Latest Episode Update: हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 19 दर्शकों का दिल जीत रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के खिलाफ गेम खेलने का कोई का नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले। घरवालों के साथ बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क खेला और ये काफी मजेदार भी रहा। इस दौरान हर मेंबर घर का कैप्टन बनने के लिए बेताब नजर आया। हालांकि, फाइनल राउंड से पहले तान्या मित्तल ने ऐसा गेम खेला कि घर में मां-बेटे की जोड़ी के नाम से फेमस कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के रिश्ते में दरार आ गई।

बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल की कामयाब हुई चाल

कैप्टेंसी टास्क के फाइनल राउंड के लिए कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को चुना गया। इसमें से किसे कैप्टन बनाना है, इसे लेकर घरवालों में काफी गहमागहमी देखने को मिली। घर के सदस्य अपना-अपना ग्रुप बनाकर डिस्कशन करते नजर आए। वहीं, कुनिका के खास माने जाने वाले गौरव खन्ना सभी से अशनूर को वोट देन के लिए कहते दिखे। इसी बीच देखने को मिला कि गौरव-कुनिका आपस में बात कर रहे हैं। दोनों की बातचीत के बीच तान्या मित्तल आकर गौरव की पोल खोलते हुए कहती कि वे कुनिका को मां कहते हैं और वोट अशनूर के लिए करा रहे हैं। सबको बोल रहे हैं कि कुनिका को वोट ना दें। ये सुनते ही कुनिका भड़क जाती हैं और गौरव को लताड़ लगाती हैं। कुनिका कहती हैं कि तुम भरोसा करने लायक नहीं हो। गौरव उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो उठकर चली जाती है। तान्या गार्डन एरिया में पहुंचकर अपनी कामयाब हुई चाल का जश्न मनाती दिखती हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स को मिलेगा इस सीजन का सबसे बड़ा सरप्राइज, जानें क्या है ये बड़ा धामाका

बिग बॉस 19 के घर में फिर भिड़े नेहल चुडासमा-अभिषेक बजाज

गुरुवार के एपिसोड में एक बार फिर नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज वापस में भिड़ते नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों अपने-अपने स्टेटस को लेकर तकरार करते दिखे। एपिसोड में ये भी देखने को मिला कि हर कोई नीलम गिरी को सलाह देता नजर आया कि वे अपना गेम खेल और किसी के भरोसे नहीं रहे। वहीं, जीशान कादरी, गौरव खन्ना खिलाफ प्लानिंग करते भी दिखे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा