Bigg Boss 19: इन 5 की उड़ी जमकर धज्जियां, 2 के कारण कटा 10% राशन-इससे छिनी कैप्टेंसी

Published : Sep 03, 2025, 11:24 PM IST
bigg boss 19 updates latest episode day 11 salman khan show

सार

बिग बॉस 19 का बुधवार को शो मजेदार तो रहा ही साथ ही काफी हंगामेदार भी रहा। 11वें दिन घरवालों के लिए द बीबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें कटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। शो में 5 घरवालों की जमकर धज्जियां उड़ी। वहीं, राशन में भी कटौती की गई।

बुधवार को बिग बॉस 19 की शुरुआत द बीबी शो से हुई। इस शो के होस्ट जीशान कदारी रहे, जिन्होंने होस्ट करते-करते घरवालों के जमकर मजे भी लिए। शो की शुरुआत नीलम गिरि के डांस परफॉर्मेंस से होती है। इसके बाद एक-एक करके उन सभी की बारी आती है, जिन्हें बिग बॉस ने टास्क दिया था। सभी अपनी परफॉर्मेंस देते हैं। पूरा शो काफी धमाकेदार होता है।

द बीबी शो में किसकी उड़ी धज्जियां

द बीबी शो में नीलम गिरि जमकर ठुमके लगाकर पूरे घर को हिलाकर रख दिया। डांस के दौरान अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और आवेज दरबार ने भी नीलम को ज्वाइन किया। इसके बाद अमाल मलिक ने पैरोडी सुनाई। ये पैरोडी उन्होंने उनपर बनाई, जिसे वे सबसे ज्यादा डिसलाइक करते हैं। उन्होंने पहला गाना अभिषेक बजाज और दूसरा नतालिया पर बनाया। फिर प्रणित मोरे का चांस आया और उन्होंने 5 घरवालों की जमकर धज्जियां उड़ाई। उन्होंने फरहाना, कुनिका, तान्या, नेहल और जीशान को रोस्ट किया। मृदुल तिवारी-कुनिका सदानंद ने एक्ट किया, हालांकि ये ज्यादा दमदार नहीं रहा। फिर तान्या ने एक कविता सुनाई, जिसमें उन्होंने घरवालों पर तीखे प्रहार किए। सबकी परफॉर्मेंस के बाद अभिषेक ने कहा कि नेहल को जबरदस्त रोस्ट किया गया। वहीं, जीशान ने अमाल मलिक से पूछा कि वो किस एंगल से कोमोलिका लगते हैं। दरअसल, प्रणित ने उन्हें परफॉमेंस के दौरा कोमोलिका कहा था।

ये भी पढ़ें... पहले हफ्ते में ही बिग बॉस में महा बोरिंग साबित हुए ये 7 कंटेस्टेंट, देखें लिस्ट में कौन-कौन?

बिग बॉस ने गौरव खन्ना को क्यों बुलाया कन्फेशन रूम में?

गौरव खन्ना सबके साथ बैठकर नाश्ता करते दिखते और इसी बीच बिग बॉस उन्हें तुरंत कन्फेशन रूम में आने को कहते हैं। रूम में पहुंचने पर उन्हें द बीबी शो का जज बनाया जाता है। वे जजमेंट देते हैं और अमाल मलिक-प्रणित मोरे और तान्या मित्तल को पास करते हैं। वहीं, मृदुल-कुनिका को फेल बताते हैं, जिसकी वजह से घरवालों के वीकली राशन से 10 फीसदी कटौती कर दी जाती है। शो खत्म होने के बाद जीशान और अमाल, बसीर के बारे में बात करते हैं और उसे सिरफिरा आशिक कहते हैं। साथ ही नेहल के लिए कहते हैं कि वो किसी की सगी नहीं है।

ये भी पढ़ें... केन्द्रीय विद्यालय की टीचर नहीं दे पाई अपने सब्जेक्ट का जवाब, जीती इतनी रकम

बिग बॉस ने सभी सदस्यों को बुलाया असेम्बली रूम में

बिग बॉस ने घरवालों के लिए ट्रूथ और डेयर टास्क खेला और सभी को असेम्बली रूम में बुलाया। बिग बॉस बोले प्रणित ने एक्ट के दौरान कहा था कि वो जो भी बोलेंगे उसमें 90 प्रतिशत सच और 10 प्रतिशत झूठ होगा। फिर सभी से पूछा जाता है कि क्या जीशान वाकई घर में घासलेट का काम कर रहे हैं। सभी अपनी-अपनी राय रखते है और ज्यादातर घरवाले जीशान के फेवर में बोलते है। फिर बिग बॉस फैसला सुनाते हुए कहते हैं कि इस वीक प्रणित से कैप्टन बनने का हक छिना जाता है। इसके बाद तान्या रूम में आकर कुनिका और नीलम से बात करती हैं, जहां कुनिका कहती हैं कि कैसे तान्या ने बसीर और फरहाना की लड़ाई में घासलेट का काम किया। इससे उनकी दोस्ती में दरार आ जाती है। बता दें कि शो के आखिरी में बिग बॉस ने सदस्यों को एक और नया टास्क देने को कहा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे