कौन हैं वो 3 कंटेस्टेंट, जिनको फराह खान ने 'बिग बॉस 19' में जमकर सुनाई खरी खोटी

Published : Sep 13, 2025, 11:31 AM IST
bigg boss 19 weekend ka vaar

सार

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में फराह खान ने कुछ कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें फराह का नया अवतार देखने को मिला। नतालिया, मृदुल, अवेज और नगमा नॉमिनेटेड हैं, दो कंटेस्टेंट के बाहर होने की चर्चा है।

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते हैं। हालांकि, इस बार सलमान लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में फराह खान शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगी। वहीं अब शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती हुई नजर आ रही हैं।

किन 3 कंटेस्टेंट को फराह खान ने सुनाई खरी खोटी

'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें फराह खान, कुणिका सदानंद को फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब कुणिका ने जीशान कादरी की प्लेट में पूड़ियां निकालने को कहा था। इसके साथ ही फराह ने तान्या मित्तल के संस्कार वाले बयान का भी जिक्र किया, जिसे सुनकर तान्या रो पड़ीं। इसके अलावा, उन्होंने कुणिका को कंट्रोल फ्रीक भी कहा।

 

वहीं दूसरे प्रोमो वीडियो में फराह खान ने बसीर अली की अपने को कंटेस्टेंट्स के बारे में किए गए कमेंट पर उन्हें खरी खोटी सुनाई। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में, बसीर ने दावा किया था कि इस सीजन के कंटेस्टेंट उनके लेवल के नहीं हैं। उनके इस कमेंट की वजह से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऐसे में फराह ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने बसीर को याद दिलाया कि हर कंटेस्टेंट ने घर में अपनी जगह बनाई है और इस बात पर जोर दिया कि दूसरों को जज करना बहुत गलत है। इसके साथ ही फराह कहती हैं कि नेहल आप फेमिनिज्म 100 साल पीछे जा रही हैं। उस समय तुम्हें इतना अटेंशन मिल रहा था कि तुम उसे एंजॉय करने लगी थीं।

 

ये भी पढ़ें..

KBC 17: अमिताभ के शो में 25 लाख का सवाल, कहां कनफ्यूज हुईं स्नेहा,, देखें सभी सवाल- जवाब

आम्रपाली दुबे क्यों रुकवाना चाहती थीं पवन सिंह की शादी? एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह

कौन से कंटेस्टेंट हुए 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेटेड

आपको बता दें नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर, इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में देखना खास होगा कि कम वोट पाने की वजह से कौन शो से बाहर जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Update: धर्मेंद्र की याद में रो पड़े सलमान खान, बताई ये खूबियां
Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग