
Bigg Boss 19 Weekend La Vaar एपिसोड में सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म सिकंदर' के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने लाइव टीवी पर मजाक-मजाक में उन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मुरुगादॉस की हालिया फिल्म 'मद्रासी' के फ्लॉप होने पर चुटकी ली। दरअसल, डायरेक्टर ने कुछ दिन पहले अपनी फिल्म 'सिकंदर' के फ्लॉप होने का ठीकरा सलमान खान के सिर पर फोड़ा था। सुपरस्टार ने इसी का पलटवार किया है।
'बिग बॉस 19' में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता मेहमान के तौर पर पहुंचे थे। स्टेज पर उन्होंने सलमान से उनकी ऐसी फिल्मों के बारे में पूछा, जिन्हें करने का उन्हें अफ़सोस रहा हो। सलमान ने 'सूर्यवंशी' और 'निश्चय' का नाम लिया, जो 1992 में रिलीज हुई थीं। जब रवि गुप्ता ने पूछा कि क्या हाल ही की कोई फिल्म भी इस कैटेगरी में आती है तो सलमान ने कहा, "नई में से कोई नहीं है। लोग कहते हैं सिकंदर...लेकिन मैं नहीं मानता। उसका प्लॉट बहुत अच्छा था।" इसके बाद सलमान ने 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा, "लेकिन क्या है ना मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था तो उसमें गड़बड़ हो गई। मेरी पसलियां टूटी हुई थीं…जिससे जो हमारे डायरेक्टर साहब हैं, उन्होंने ये कहा । लेकिन उनकी पिक्चर (मद्रासी) अभी रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर 6 बजे पहुंचता था।"
यह भी पढ़ें : Salman khan को मैं नहीं जानती...कौन है वो फिल्ममेकर जिसने भाईजान को पहचानने से किया इनकार
सलमान ने इसके आगे इस बात भी जोर दिया कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस दोनों ने ही फिल्म की आलोचना से बचने की कोशिश की। वे कहते हैं, "तो पहले तो ये पिक्चर मुरुगादॉस और साजिद नाडियाडवाला की है। उसके बाद साजिद पहले कल्टी… मुरुगादॉस वापस से हट गया... वहां से साउथ में पिक्चर की। 'मद्रासी' करके पिक्चर उन्होंने डायरेक्ट की है, जो कि रिलीज हुई। बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी.…सिकंदर से बड़ी ब्लॉकबस्टर।" गौरतलब है कि शिवकार्तिकेयन और रुक्मणि वसंत स्टारर 'मद्रासी' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है।
ए.आर. मुरुगादॉस ने 'सिकंदर' के फ्लॉप होने के बाद Valaipechu Voice से बातचीत में सलमान खान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, "एक स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता। हमें रात में शूटिंग करनी पड़ती थी, क्योंकि वो रात 8 बजे सेट पर आता था। हम सुबह से ही शूटिंग करने के आदी हैं, लेकिन वहां (बॉलीवुड) ऐसा नहीं होता।" डायरेक्टर ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि सलमान की लेटलतीफी का असर बाकी एक्टर्स पर भी पड़ता था। वे कहते हैं, "अगर किसी सीन में चार बच्चे होते थे तो उनके साथ हमें रात 2 बजे शूटिंग करनी पड़ती थी। चाहे वह स्कूल से लौटते वक्त का ही शूट क्यों न हो? वे उस वक्त तक थक जाते थे और आमतौर पर सो जाते थे।"
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का बजट कितना था?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'सिकंदर' का हाल?
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'सिकंदर' में सलमान खान की हीरोइन कौन थी?
'सिकंदर' में सलमान खान की हीरोइन के तौर पर रश्मिका मंदाना दिखी थीं, जो उनसे उम्र में 30 साल छोटी हैं।