
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने आखिरकार 'बिग बॉस 19' में अपने और अरिजीत सिंह के विवाद पर चुप्पी तोड़ी। सलमान खान ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच कभी कोई दुश्मनी नहीं थी और वो वास्तव में अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गलतफहमी अरिजीत की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी तरफ से हुई थी।
साल 2014 में स्टार गिल्ड अवार्ड्स के दौरान अरिजीत सिंह एक अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गए थे। इस दौरान वो काफी सिंपल लुक में थे। उन्होंने होस्ट सलमान खान को धन्यवाद दिया। इस दौरान सलमान ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था, 'सो गए थे?' इस पर अरिजीत भी मुस्कुराकर बोले, 'आप लोगों ने सुला दिया यार।' दर्शक हंस पड़े, लेकिन सलमान को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इसे अनजाने में किया गया अपमान समझ लिया। इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया कि अरिजीत ने सलमान खान को नाराज कर दिया है। इसके बाद अफवाहें फैलने लगीं कि सलमान ने अपनी कई फिल्मों, जिनमें 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' से अरिजीत के गानों के वर्जन हटा दिए हैं। इनमें सबसे मशहूर सॉन्ग सुल्तान का 'जग घुमेया' था, जिसे बाद में अरिजीत की जगह राहत फतेह अली खान ने गाया।
ये भी पढ़ें..
स्टार किड्स से सजी दीवाली पार्टी, अनन्या-सुहाना या खुशी-कौन ज्यादा ग्लैमरस? देखें 8 PHOTOS
Diwali Party: सारा-करीना ने लूटी महफिल, बेटी संग काजोल ने दिखाया जलवा- देखें 10 PHOTOS
जब मामला शांत नहीं हुआ, तो अरिजीत ने साल 2016 में सोशल मीडिया पर सलमान से पब्लिक्ली माफी भी मांगी। इस दौरान उन्होंने लिखा कि उनका कभी भी उन्हें अपमानित करने का इरादा नहीं था और यह पूरी घटना गलत समय और गलतफहमी का नतीजा थी। यह पोस्ट रातोंरात वायरल हो गया, और फैंस ने सलमान से माफी स्वीकार करने और तनाव को दूर करने का आग्रह भी किया।
वहीं अब साल 2025 में 'बिग बॉस 19' पर आखिरकार सलमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, 'अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो गलतफहमी मेरी तरफ से हुई थी। उसके बाद उसने मेरे लिए कई गाने किए। 'टाइगर 3' में उसने मेरे लिए काम किया और अगे 'गलवान' में भी वो मेरे साथ काम कर रहा है।'