तुलसी और पार्वती एक साथ, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट

Published : Oct 12, 2025, 10:49 PM ISTUpdated : Oct 12, 2025, 11:58 PM IST
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2

सार

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी और पार्वती एक साथ नजर आएंगी। कहानी घर-घर की की साक्षी तंवर और मिहिर के किरदार शो में शामिल होंगे। शो को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और टीआरपी में नंबर 2 पर है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, Tulsi And Parvati Together; डेली सोप के जमाने में दो सीरियल खूब पसंद किए जाते थे। क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर-घर की। दोनों शो को एकता कपूर की कंपनी बाला जी ने पेश किया था। हाल ही में क्योंकि सास भी कभी हू थी 2 की वापसी हुई है।

पार्वती और मिहिर फिर होंगे साथ

ऐसी खबरें थीं कि 'कहानी घर घर की' की पार्वती उर्फ ​​साक्षी तंवर और ओम उर्फ ​​किरण करमरकर मिहिर और तुलसी को फिर से मिलाने के लिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नजर आएंगे। अब, इसकी कंफर्मेशन हो गई है, इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है। वहीं फैंस तुलसी और पार्वती को एक साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें-

कौन है 'सास भी कभी बहू थी' का यह एक्टर, जिसे मिल रही जान से मारने की धमकी

KSBKBT टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीज़न 2 को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। यह शो टीआरपी चार्ट पर लगातार सेकंड पोजीशन पर बना हुआ है। अब मेकर इसे नंबर वन पर लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अब दर्शकों को ये एक्साइटमेंट है कि क्योंकि का नया सीजन क्या अनुपमा की टीआरपी को हिला सकता है। दरअसल ये सीरियल हफ्ते दर हफ्ते टॉप टीआरपी बटोर रहा है। और ये क्रम सालों से चल रहा है। 

 

 

 

 

 

स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर के फैंस हुए एक्साइटेड

एक नेटिज़न ने ट्वीट किया, “वाह, बहुत दिल को छू लेने वाला.. तुलसी और पार्वती भाभी आईटीवी की दो सुपरस्टार बहुएं एक साथ @StarPlus हर नामुमकिन को मुमकिन कर रहा है।” एक अन्य एक्स यूजर ने ट्वीट किया, "स्टार प्लस की टॉप 2 एक्ट्रेस... स्टार प्लस के सबसे प्यारे किरदार वापस आ गए हैं।" ज्यादातर लोगों ने अपना एक्साइटमेंट जताया है। वही कुछ क्रिटिक्स ने अनुमान लगाया है कि ऐसा ना हो कि एकता कपूर तुलसी के पति की शादी पार्वती के पतिे से करा दे…ये भी संभव है कि मिहिर वीरानी भी इस बार पांसा पलट के दूसरे खेमे में ब्याह ना रचा ले। क्योंकि एकता की सीरियल में कुछ भी हो सकता है।   

ये भी पढ़ें- 

SRK और अक्षय कुमार मिले गले, मनमुटाव खत्म अब फैंस की तरफ से आई ये डिमांड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू