
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, Tulsi And Parvati Together; डेली सोप के जमाने में दो सीरियल खूब पसंद किए जाते थे। क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर-घर की। दोनों शो को एकता कपूर की कंपनी बाला जी ने पेश किया था। हाल ही में क्योंकि सास भी कभी हू थी 2 की वापसी हुई है।
ऐसी खबरें थीं कि 'कहानी घर घर की' की पार्वती उर्फ साक्षी तंवर और ओम उर्फ किरण करमरकर मिहिर और तुलसी को फिर से मिलाने के लिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नजर आएंगे। अब, इसकी कंफर्मेशन हो गई है, इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है। वहीं फैंस तुलसी और पार्वती को एक साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें-
कौन है 'सास भी कभी बहू थी' का यह एक्टर, जिसे मिल रही जान से मारने की धमकी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीज़न 2 को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। यह शो टीआरपी चार्ट पर लगातार सेकंड पोजीशन पर बना हुआ है। अब मेकर इसे नंबर वन पर लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अब दर्शकों को ये एक्साइटमेंट है कि क्योंकि का नया सीजन क्या अनुपमा की टीआरपी को हिला सकता है। दरअसल ये सीरियल हफ्ते दर हफ्ते टॉप टीआरपी बटोर रहा है। और ये क्रम सालों से चल रहा है।
एक नेटिज़न ने ट्वीट किया, “वाह, बहुत दिल को छू लेने वाला.. तुलसी और पार्वती भाभी आईटीवी की दो सुपरस्टार बहुएं एक साथ @StarPlus हर नामुमकिन को मुमकिन कर रहा है।” एक अन्य एक्स यूजर ने ट्वीट किया, "स्टार प्लस की टॉप 2 एक्ट्रेस... स्टार प्लस के सबसे प्यारे किरदार वापस आ गए हैं।" ज्यादातर लोगों ने अपना एक्साइटमेंट जताया है। वही कुछ क्रिटिक्स ने अनुमान लगाया है कि ऐसा ना हो कि एकता कपूर तुलसी के पति की शादी पार्वती के पतिे से करा दे…ये भी संभव है कि मिहिर वीरानी भी इस बार पांसा पलट के दूसरे खेमे में ब्याह ना रचा ले। क्योंकि एकता की सीरियल में कुछ भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
SRK और अक्षय कुमार मिले गले, मनमुटाव खत्म अब फैंस की तरफ से आई ये डिमांड