
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास ली। इनमें तान्या मित्तल और उनकी दोस्त नीलम गिरी भी शामिल हैं। खासकर तान्या द्वारा बार-बार विक्टिम कार्ड खेले जाने को लेकर सलमान ने उन्हें जमकर धोया। दरअसल, जब मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी, तब तान्या ने उनसे अपने बारे में फीडबैक मांगा था, जिस पर उन्होंने उन पर चालाकी, बेईमानी और पाखंडी होने का आरोप लगाया था। इसके बाद तान्या रोई थीं और परेशान रहने लगी थीं।
सलमान ने तान्या को सच्चाई का आइना दिखाते हुए कहा, "तुमने उससे फीडबैक मांगा था और बदकिस्मती से उसने वह नहीं बोला, जो तुम सुनना चाहती थीं। अगर तुम झूठ नहीं बोल रही हो तो फिर परेशान क्यों?" सलमान ने इस दौरान तान्या से नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती द्वारा उन्हें पूल में धक्का देने के बाद उनके रोने की वजह पूछी, जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें गलत कारण से धक्का दिया था, जिससे उन्हें अपनी मां की याद आई थी। सलमान ने काउंटर करते हुए कहा, "आपके लिए यह गलत वजह हो सकती है, लेकिन उसके (मालती) लिए नहीं।" मालती ने इस पर कहा कि तान्या ने सिर्फ सिम्पैथी बटोरने के लिए नॉमिनेशन टास्क के दौरान साड़ी पहनी थी। इसके बाद सलमान ने तान्या को फुटेज के लिए सहनुभूति लेने का आरोप लगाया और उनके व्यवहार को गलत बताया।
यह भी पढ़ें :कितने लोगों को डेट कर चुकी हैं कुनिका सदानंद, बिग बॉस 19 में एक्ट्रेस ने किए शॉकिंग खुलासे
सलमान खान ने एक टास्क के दौरान गौरव खन्ना से हुई अनबन के बाद नीलम गिरी के किचन का काम छोड़ने के फैसले को गलत बताया और उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "इससे तुम्हे क्या मिला? यह बिलकुल जरूरी नहीं था।" सलमान ने नीलम के बारे में कड़वा सच बताया और कहा कि घर में उन्हें खाना बनाते ही देखा जाता है। वे कभी अपना स्टैंड नहीं लेती हैं। सलमान ने इस बात पर भी जोर दिया कि नीलम के विचार उस वक्त ही सामने आते हैं, जब तान्या के साथ कंबल के अंदर होती हैं। सलमान ने यह भी कहा कि 'नीलम बचाओ आंदोलन के दौरान घर वाले इसलिए उनका सपोर्ट करते हुए, क्योंकि वे उन्हें कमज़ोर प्रतिभागी मानते हैं, जिनसे उन्हें कोई ख़तरा नहीं है।
एक हालिया एपिसोड के दौरान मालती चाहर से जब फरहाना भट्ट ने लंच बनाने को बोला तो उन्होंने कहा था कि वे टास्क के बाद बनाएंगी। लेकिन फरहाना उनसे तुरंत यह काम कराना चाहती थीं। नतीजतन दोनों में जमकर बहस हुई थी। सलमान ने इस घटना का जिक्र किया और दावा किया कि मालती अभी घर में नौसिखिया और दृढ़ निश्चयी हैं, जिससे वे आसान टारगेट बन गई हैं। सलमान ने कुछ हफ्ते पहले की एक घटना याद दिलाई और कहा कि उस वक्त नेहल ने भी जिम की वजह से अपना काम करने में देरी की मोहलत मांगी थी। लेकिन तब उनका लहजा बिलकुल भी नरम नहीं था। उस वक्त फरहाना को वे सही लगी थीं, फिर आज मालती की गुजारिश उन्हें गलत क्यों लगी। नेहल ने इस दौरान अपनी गलती भी मानी कि हां उस वक्त वे सही नहीं थीं।
सलमान खान ने 'बिग बॉस 19 वीकेंड का वार' एपिसोड में उन पर लगने वाले पक्षपात के आरोपों पर भी सफाई दी। दरअसल, लंबे समय से ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान अमाल मलिक के साथ पक्षपात करते हैं। इस पर सलमान ने कहा, "जी हां, मैं अमाल के साथ सख्ती से पेश आता हूं। लेकिन सबकुछ ऑनएयर नहीं होता। कुछ चीजें जो मैंने उसे कहीं वे निजी बातें हैं, जो मैं किसी और को नहीं कहूंगा। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पक्षपात करता हूं।" सलमान ने यह भी स्पष्ट किया कि वे कंटेस्टेंट्स पर एहसान नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी मदद कर रहे हैं। इस दौरान सलमान ने अभिषेक बजाज की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने और अशनूर ने ऐसे वक्त में किचन का काम संभालकर मिसाल पेश की है, जब नीलम ने इसे बीच में छोड़ दिया था।