
Jitendra Kumar In Ali Fazal Mirzapur Film: जिंतेंद्र कुमार का एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रहा है। जिसमें वह अली फजल के साथ मिर्जापुर के सेट पर नज़र आ रहे हैं। एक्टर अली इन दिनों अवेटेड फ़िल्म "मिर्ज़ापुर" में गुड्डू पंडित के रूप में अपनी पॉप्युलर किरदार को दोहराने के लिए तैयार हैं। वहीं अब पंचायत एक्टर जितेंद्र कुमार के साथ कुछ सीन की शूटिंग करते हुए उनका एक बिहाइंड द सीन वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसने फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। कई लोग आशंका जता रहे हैं कि जितेंद्र ने फिल्म में विक्रांत मैसी की जगह बबलू पंडित की भूमिका निभाई है।
सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किए जा रहे वीडियो में अली गुड्डू पंडित के रूप में दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में अली, मस्कुलर बॉडी और मैरून टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। इसी क्लिप में वे जितेंद्र के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक सीन में अली और जितेंद्र आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य सीन में श्वेता त्रिपाठी भी रिक्शे से उतरती हुई दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें-
Amitabh Bachchan पर KISS की बौछार, जया बच्चन ने भरे इवेंट में पोंछे Big B के गाल
वीडियो में पंचायत स्टार की मौजूदगी ने फैंस के बीच इस बात की अटकलों को हवा दे दी है कि वे विक्रांत के किरदार की जगह ले रहे हैं। बता दें कि वेब सीरीज़ में बबलू पंडित की हत्या कर दी गई थी।
इस वीडियो ने मिर्ज़ापुर के फैंस को एक्साइटेड कर दिया है, कई लोग इस अपडेट से बेहद खुश हैं, सबको लग रहा है कि क्या जितेंद्र पंचायत की कॉमिक वर्ल्ड से मिर्ज़ापुर की रक्तरंजित दुनिया में एंट्री कर रहे हैं। इस पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा- “सचिव जी कैट क्लियर नहीं हुआ तो गुंडागर्दी पे आ गए।” एक ने मजाक किया, “अब फुलेरा में भी तांडव होगा।” एक तीसरे यूजर ने कहा- “मुझे लगता है कि सचिव जी अपने दोस्त गुज्जू पंडित से विधायक की शिकायत करने गए हैं।” एक फैंस ने आश्चर्य जताते हुए कहा, "सचिव जी ने बब्लू भैया को रिप्लेस कर दिया, दूसरे ने कहा "सचिव जी को फालतू में ही लपेट लिया।"
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2025 पर पति रॉकी जायसवाल ने छुए हिना खान के पैर, देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTO
पिछले साल, हिट वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के निर्माताओं ने ऐलान किया था कि मिर्ज़ापुर अब इस फ्रैंचाइज़ी की एक और फ़िल्म के साथ होगा। इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु अपने बेहद फेमस कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना के किरदार को दोहराते हुए नज़र आएंगे। अभिषेक बनर्जी भी फ़िल्म में कंपाउंडर की भूमिका में वापसी करेंगे, वहीं श्वेता त्रिपाठी गोलू के रूप में वापसी करेंगी।