Bigg Boss 19: कौन है यह शख्स, जो सातवें हफ्ते हुआ शो से बाहर, बाकी कंटेस्टेंट्स का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Published : Oct 11, 2025, 01:07 PM ISTUpdated : Oct 11, 2025, 01:13 PM IST
bigg boss 19

सार

'बिग बॉस 19' में इस सप्ताह कम वोट मिलने के कारण एक पॉपुलर कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं। सात हफ्ते के सफर के बाद उनकी विदाई से घर के सदस्य और फैंस दोनों हैरान हैं।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस वीकेंड एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल कम वोटों के आधार पर एक मजबूत कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया जाएगा, जिससे कई सदस्य बुरी तरह से टूट जाएंगे। वहीं फैंस भी इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर काफी हैरान रह गए हैं। 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते, नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, नीलम गिरी और तान्या मित्तल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इन 6 कंटेस्टेंट्स में यू्ं तो सभी मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं लेकिन एक का सफर खत्म हो जाएगा।

कौन हुआ 'बिग बॉस 19' से बाहर?

सलमान खान वीकेंड का वार सेगमेंट होस्ट करते हैं और तान्या, अमाल, नीलम और शहबाज बदेशा पर सबसे बड़ा धमाका करते हैं। बीबी तक और कई फैन पेजेस के अनुसार, एक्टर और राइटर जीशान कादरी घर से बेदखल हो गए हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपने अभिनय और कहानी के लिए मशहूर जीशान को सबसे कम ऑडियंस वोट मिलने के कारण सात हफ्ते बाद उन्हें शो से निकलना पड़ा।

ये भी पढ़ें..

अमिताभ बच्चन का वो इंटरव्यू, जिसमें पत्नी जया के सामने रेखा संग रिश्ते पर की थी खुलकर बात

Amitabh Bachchan पर KISS की बौछार, जया बच्चन ने भरे इवेंट में पोंछे Big B के गाल

जीशान के जाने के बाद किन कंटेस्टेंट का रो-रोकर होगा बुरा हाल?

जीशान 'बैकबेंचर' ग्रुप के अघोषित लीडर थे। इस ग्रुप में उनके साथ अमाल मलिक, तान्या मित्तल, बसीर अली, नीलम और शहबाज थे। अपने बेबाक स्वभाव और दूसरे कंटेस्टेंट्स से बेहतर तरीके से अपनी राय रखने के बावजूद, दर्शकों ने मृदुल, नेहाल या अशनूर के बजाय उन्हें घर से बेघर होने के लिए चुना। शो जीशान के बाहर होने के बाद एक जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां तान्या और अमाल का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। दरअसल तान्या, जीशान को अपना भाई मानती थीं और वो उनके साथ ही 'बिग बॉस' के घर में आई थीं। जीशान के बाहर होने से सबसे ज्यादा प्रभावित कंटेस्टेंट तान्या ही होंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू