
KBC Amitabh Bachchan BirthDay: कौन बनेगा करोड़पति का शुक्रवार 10 अक्टूबर का प्रसारित एपिसोड बेहद स्पेशल रहा। इस बार अमिताभ बच्चन का बर्थडे जो कि 11 अक्टूबर को होता है। इसे सेलीब्रेट किया गया। शो का आगाज अमिताभ द्वारा परफॉर्म किए गाने पर डांस से हुई। इसके बाद जावेद और फरहान अख्तर यानि पिता-पुत्र की जोड़ी ने सेट पर एंट्री की। फिर तो बीती यादों का सिलसिला निकल पड़ा, खूब किस्से कहानियों का दौर चलता रहा। .
जावेद अख्तर ने दर्शकों को बताया कि उनकी अमिताभ से पहली मुलाकात किन हालातों में हुई थी। शायराना अंदाज में गीतकार ने बताया कि, कही दिन ढल रहा था...जब हम दोनों की मुलाकात हो गई...दरअसल उनका मतलब था कि आनंद फिल्म के गाने कहीं दिन जब दिन ढल जाए के दौरान...उन्होंने पहली बार अमिताभ को देखा था। उस समय मोहन स्टूडियो के दो फ्लोर हुआ करते थे। एक पर उनकी किसी मूवी की शूटिंग चल रही थी। वही नीचे की फ्लोर पर आनंद की शूटिंग चल रही थी। जावेद की राजेश खन्ना से दोस्ती थी..तो वह उनसे मिलने आनंद के सेट पर गए। वहां किसी ने बताया कि वो लड़का जो सेट से जा रहा है वो हरिवंश राय बच्चन का लड़का है।
ये भी पढ़ें-
Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार
जावेद अख्तर ने बताया कि, चूंकि हरिवंश राय बच्चन माने हुए कवि थे, मैं भी लिखता था, तो स्वाभाविक है कि मुझे उनके बेटे के बारे में जानने के लिए उत्सुकता थी। जरा ध्यान से देखा तो एक ऊंचे कद का लड़का, व्हाइट शर्ट और कत्थई पैंट में निकल सबसे मंहगी कार में बैठकर जा रहा है। जावेद अख्तर ने बताया कि इनके पास उस दौर में भी भारत की सबसे महंगी कार हुआ करती थी।
जंजीर में आपने हमें ( अमिताभ बच्चन) को क्यों लिया, इसके जवाब में जावेद ने कहा कि, एक फिल्म रास्ते का पत्थर चली नहीं थी..फिर भी जावेद ने तीन बार ये मूवी देखी। दरअसल इससे उनकी अगली फिल्म के लिए झलक मिलती थी….अमिताभ का खंबे से पेड़ से लिपट जाना..यहां से रेंज पता चलती थी। वे समझ गए थे कि जंजीर वाला किरदार अमिताभ के अलावा कोई और हीरो कर ही न सकता। इसलिए उन्हें कास्ट किया गया।
बीफ बिरयानी और ध्वज प्रणाम ने अटकाई ये फिल्म? CBFC चाहती है 15 जगह बदलाव
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।