Amitabh Bachchan को जावेद अख्तर ने दिया कौन सा नाम, जो बन गया उनकी पहचान

Published : Oct 10, 2025, 11:17 PM ISTUpdated : Oct 11, 2025, 12:56 AM IST
kbc 17 amitabh bachchan share funny incident

सार

केबीसी के 10 अक्टूबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन का बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जावेद और फरहान अख्तर ने इस शो में शिरकत की। जावेद ने बताया कि उन्होंने अमिताभ के लिए 'विजय' नाम खास तौर पर चुना था, जिससे उनकी एंग्री यंगमैन इमेज बन गई। 

KBC Amitabh Bachchan Birthday Episode:  कौन बनेगा करोड़पति का 10 अक्टूबर का एपिसोड बेहद खास रहा। केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलीब्रेट किया गया। शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। अमिताभ की एंट्री में उनके गानों पर डांस किया गया। वहीं 83 साल के अमिताभ थिरकते हुए पूरी एनर्जी के साथ सेट पर आए। इसके बाद बॉलीवुड के बेहद टेलेंटेड और शोले फिल्म के राइटर जावेद अख्तर और लक्ष्य मूवी के डायरेक्टर फरहान अख्तर यहां आए।

जावेद अख्तर ने दिया अमिताभ को सुपरहिट स्क्रीन नाम

फरहान अख्तर और जावेद अख्तर के साथ अमिताभ बच्चन ने कई सारी यादें शेयर की। शो की शुरुआत में जो सबसे अहम विषय था, वो अमिताभ के स्क्रीन नाम का, दरअसल जंजीर फिल्म को जावेद अख्तर ने लिखा था, इसमें अमिताभ का नाम विजय था। फिल्म से बिग बी एंग्री यंगमैन की इमेज बन गई थी। बाद में रिलीज कई फिल्मों में उनका नाम विजय रखा गया था।

ये भी पढ़ें- 
Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार

पूरे भारत में दिखा विजय नाम का क्रेज

जावेद अख्तर ने बताया कि उन्होंने केवल अमिताभ के लिए बस विजय नाम का इस्तेमाल किया। फिर उन्होंने ये जरुर कहा कि उस समय कई लोगों ने अपने बच्चों का नाम विजय रखा था। वहीं उनके नौकर रामू के बेटे का नाम भी विजय रखा गया था। यही फरहान ने बताया कि उस दौर में हमारे यहां तीन कर्मचारी थे, इसमें एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक क्रिश्चियन शख्स था। इसे अमर अकबर एंथोनी से कम्पेयर किया गया।

ये भी पढ़ें-
बीफ बिरयानी और ध्वज प्रणाम ने अटकाई ये फिल्म? CBFC चाहती है 15 जगह बदलाव

जावेद अख्तर का अमिताभ करते है बहुत सम्मान

इसी शो में दोनों ने एक दूसरे के प्रति खूब सम्मान जताया, अमिताभ ने कहा कि यदि कभी भगवान से कुछ मांगना होगा तो वे जावेद जी का दिमाग, मेमोरी मांगेंगे। उन्हें सब कुछ याद रहता है। तो वे भी ऐसी ही शक्ति के स्वामी बनने चाहते हैं। वहीं जावेद ने कहा कि वे अमिताभ की डिग्निटी, उनका नेचर, व्यवहार, सही टाइम पर उठना, काम पर पहुंचना भी शामिल हे।  

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू